Highlights

इंदौर

30 दिनी बुक फेयर में होंगी नामी लेखकों की किताबें

  • 31 Oct 2022

इंदौर। पुस्तक प्रेमियों के लिए शहर में एक माह तक बुक फेयर आयोजित किया जा रहा है। यह पुस्तक प्रदर्शनी एमजी रोड़ स्थित सम्राट होटल में गुरूवार 3 से 30 नवंबर तक आयोजित की जा रही है। कोरोना संक्रमण के दौर के बाद यह पहला बुक फेयर इन्दौर शहर में आयोजित हो रहा है। गुरूवार 3 नवंबर को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। एक माह तक आयोजित इस बुक फेयर में देश-विदेश के नामी और नवोदित लेखकों की किताबें शामिल होंगी। इसमें हजार लेखकों की दो लाख से ज्यादा किताबों को देखने और खरीदेने का लुत्फ साहित्यप्रेमी ले सकेंगे।