पॉश इलाके में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया और यहां से लाखों रुपए के डायमंड और सोने के जेवरात चुरा लिए। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार युनिक पिता दिलीप जैन निवासी 160 साकेतनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात बदमाश फरियादी के घर में प्रवेश कर एक डायमण्ड सेठ का हार,तीन जोडी डायमण्ड की एयरिंग,दो डायमण्ड की चुडीया,एक सोने की पोलकी झुमकी,एक डायमण्ड की लेपल पीन यु आकार की, एक बच्चे की हिरे की अंगुठी,एक सोने का मंगल सुत्र रानी हार जैसा,एक सोने का हाथ का ब्रेसलेट, एक सोने की लेडिज अंगुठी नग वाली, एक डायमण्ड का छोटा हार, एक सोने की पिली सफेद चैन, एक बच्चे का नजरिया सोने व काले मोती का ,तीन सोने की गिन्नी, एक सोने की मोटी चैन पैण्डल सहीत पुरानी इस्तेमाली अलमारी मे रखे थे एवं पास मे ही करीबन एक लाख रूपये नगदी सहित करीबन कुल 30 लाख रुपए का माल चुराकर ले गए।
इसी प्रकार द्वारकापुरी पुलिस ने राधेश्याम पिता स्व. सोभाराम वर्मा निवासी ई सेक्टर सुदामानगर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि मेरा परिवार में गमी होने से धामनोद घर का दरवाजा लगाकर चला गया था घर आया तो देखा की घर का ताला टुटा हुआ दिखा घर के अन्दर रखा सामान 3 कीपैड मोबाईल फोन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड सोने के टाप्स, एक जोड चांदी की पायल, आर्टिफिसियल अंगूठी और कान की चेन व 20000 रूपये नगदी नही दिखे का उक्त सामान अज्ञात बदमाश मेरे घर में घुसकर उक्त सामान चुराकर ले गया है।
इंदौर
30 लाख रुपए के जेवरात ले भागे चोर
- 31 Jan 2023