गुयाना के अलावा सुरीनाम के राष्ट्रपति पनामा मॉरिशस कनाड़ा बांग्लादेश के मंत्रियों के साथ अमेरिका जापान सहित अन्य देशों के काउंसलर जनरल ने भी दी आने की सहमति
इंदौर। द फ्यूचर रेडी स्टेट की थीम पर आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देशी-विदेशी उद्यमी निवेशकों के आने की अनुमतियां मिलने लगी हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन की बागडोर तो पीएमओ के पास है मगर समिट की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विधायक समूहों ने आने की सहमति दी है तो 19 देशों के राजनयिक भी मौजूद रहेंगे।
पनामा मॉरीशस बांग्लादेश सुडान जिम्बाब्वे गेवन के प्रधानमंत्री और मंत्री भी आएंगे तो अमेरिका जापान इजराइल कनाड़ा थाईलैंड सिंगापुर सहित अन्य देशों के काउंसलर जनरल भी आधा दर्जन या उससे अधिक प्रतिनिधि मंडल के साथ मौजूद रहेंगे।
देश और दुनिया के औद्योगिक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से लगातार प्रदेश सरकार द्वारा चर्चा की जा रही है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए निमंत्रण दे रहे हैं। देश के तो कई दिग्गज औद्योगिक घरानों और निवेशकों से सहमति ली ही गई है। वहीं अंतर्र्राष्ट्रीय स्तर पर भी किए गए प्रयासों के प्रतिफल में कई दिग्गजों ने सहमति दी है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ही हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ये सभी हस्तियां मौजूद रहेंगी। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री तो सम्मेलन में शामिल होंगे ही वहीं विदेशी राजनयिक और राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं। लगभग आधा दर्जन अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक संगठनों के अपनी सहमति दी है तो 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय व्यापारी समूह इंदौर रहेंगे। वहीं 19 से अधिक देशों के राजनयिकों का भी जमावड़ा रहेगा। सिंगापुर-इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स यूरोपियन यूनियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडो फ्रेंच इंडियो अमेरिकन इजराइल बिजनेस डेलिगेशन इंजीनियरिंग ईपीसी इंडिया कनेक्ट हॉन्गकॉन्ग सहित अन्य व्यापारिक संगठनों के डेलिगेट्स रहेंगे जिनकी संख्या 10 25 से लेकर 100 तक रहेगी। वहीं 40 से अधिक देशों के उद्यमी निवेशक और अन्य व्यवसायिक समूहों से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी जिनमें थाईलैंड जापान इंडोनेशिया मलेशिया सिंगापुर फिलिपिंस मैनमार वियतनाम कम्बोडिया ओमान यूएई कतर सऊदी अरब मैक्सिको पनामा गुयाना सुरीनाम कैन्या साउथ अफ्रीका जिम्बाब्वे नाइजीरिया मोरक्को हंगरी ऑस्ट्रेलिया पॉलैंड फिनलैंड फ्रांस भूटान श्रीलंका बांग्लादेश सहित अन्य देश आने वाले मेहमानों की सूची में शामिल हैं।
वीवीआईपी के लिए बनेंगे अस्थायी हेलीपेड भी
इंदौर एयरपोर्ट पर सम्मेलन और समिट के दौरान आने वाले वीवीआईपी के चलते अतिरिक्त विमान और हेलीकॉप्टर उतरेंगे। उनकी व्यवस्था तो की ही जा रही है वहीं ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास भी अस्थायी हेलिपेड के निर्माण का निर्णय लिया है। प्रयास यह किए जा रहे हैं कि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर यहीं उतरें ताकि एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट तक वीवीआईपी मूवमेंट से बचा जा सके। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
इंदौर
300 अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक समूहों के साथ 19 देशों के राजनयिक शामिल होंगे समिट में
- 20 Dec 2022