Highlights

इंदौर

300 नकल प्रकरण में 40 फीसद विद्यार्थियों की परीक्षा रद

  • 16 Nov 2022

इंदौर। स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा में नकल करने वालों से जुड़े प्रकरणों की जांच पूरी हो गई। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने नकल सामग्री के आधार पर विद्यार्थियों की सजा निर्धारित की है। करीब 40 प्रतिशत विद्यार्थियों के एक-एक विषय की परीक्षा रद की है। 20 छात्र-छात्राओं को दोबारा परीक्षा देनी होगी। कुछ विद्यार्थियों को राहत दी गई है, क्योंकि उनकी नकल सामग्री और उत्तरपुस्तिका के जवाब में काफी अंतर मिला है। विश्वविद्यालय की नकल समिति ने अपना फैसला दिया है।
अगस्त से अक्टूबर के बीच विभिन्न पाठ्यक्रमों की मुख्य व सेमेस्टर परीक्षाएं करवाई गई थीं, जिनमें 300 से अधिक नकलची छात्र-छात्राओं को पकड़ा था। करीब 40 फीसद विद्यार्थियों के पास मिले किताबों के पन्नों और अन्य चिट सही पाई गई। इस आधार पर समिति ने इनकी परीक्षा रद कर दी। 18 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की दो विषयों की परीक्षा रद की गई है, जिनमें धार, आलीराजपुर और खंडवा जिले के विद्यार्थी हैं। 35 विद्यार्थियों के पास जो नकल सामग्री मिली है, वह अन्य विषय की होना पाया गया है। 100 से अधिक छात्रों को चेतावनी पत्र थमाया गया है। परीक्षा व गोपनीय विभाग की उपकुलसचिव रचना ठाकुर ने बताया कि नकल प्रकरण की सुनवाई हो चुकी है। समिति की रिपोर्ट पर कार्यपरिषद ने मंजूरी दी है। कुछ विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त की गई है।
जनवरी से लेकर जुलाई के बीच विश्वविद्यालय ने करीब 600 से अधिक परीक्षाएं करवाईं, जिनमें 750 नकलची पकड़े गए। इनके प्रकरणों की सुनवाई जुलाई में हो चुकी है। 200 से अधिक विद्यार्थियों की एक विषय और 50 छात्रों की पूरी परीक्षा रद हुई थी। 400 से अधिक नकल प्रकरण में विद्यार्थियों को राहत मिल चुकी है।