पूर्व में लंबित सभी ई-चालानों की समन शुल्क राशि भी वसूली जा रही
इंदौर। सिटी बस क्रमांक एमपी 09 एफए 8970 के चालक ने 32 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया। पिपलियाहाना चौराहा पर बीच सड़क पर बस खड़ी कर सवारी बैठाने के दौरान बस को रोका गया था। यातायात विभाग ने कार्रवाई करते हुए बस को जब्त किया।
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेश चंद्र जैन के निर्देशन में बीच सड़क पर वाहन खड़ाकर यातायात बाधित करने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। रेड लाइट का उल्लंघन कर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी है। गैरजिम्मेदार वाहन चालकों से पूर्व में लंबित सभी ई-चालानों की समन शुल्क राशि भी वसूली जा रही है।
यातायात प्रबंधन पुलिस के निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार ने सोमवार को पिपलियाहाना चौराहा पर एआईसीटीएसएल से संचालित अरविंदो- नायतामुण्डला तक चलने वाली बस क्रमांक एमपी 09 एफए 8970 के चालक को बीच सड़क पर बस खड़ी कर सवारी बैठाने के दौरान रोका गया। यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त सिटी बस के पूर्व में लंबित चालानों की जानकारी ली तो पाया कि बस चालक द्वारा पूर्व में भी 32 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है। वाहन चालक के द्वारा लंबित ई-चालानों की समन शुल्क राशि जमा नहीं करने पर प्रधान आरक्षक अतुल सिंह के साथ सिटी बस को जप्त कर यातायात थाना सुरक्षार्थ खड़ा करवाया।
क्षमता 50 की और बस में सवार थे 90 विद्यार्थी
बिना फिटनेस की कालेज बस की क्षमता 50 की, लेकिन बस में 90 विद्यार्थी बैठा रखे थे। यातायात पुलिस ने बस को जब्त किया है। सोमवार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार आईटी पार्क चौराहा से गुजर रहे थे, उसी दौरान आरडी मेमोरियल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट की कालेज बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7089 में क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने पर बस को तुरंत रुकवाया गया। भंवरकुआं चौराहे पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सूबेदार अशोक भार्गव को वायरलेस प्रसारण के माध्यम से मौके पर बुलाकर बस पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देशन दिए।
इंदौर
32 बार रेड लाइट का उल्लंघन करने वाली सिटी बस जब्त
- 27 Apr 2022