Highlights

खेल

35 वर्षीय फ्रेजर बनी दुनिया की सबसे तेज धाविका

  • 19 Jul 2022

यूगेन। वह चार साल के बेटे ज्योन की मां हैं, 14 साल पहले वह पहली बार ओलंपिक में 100 मीटर की रेस जीतकर स्प्रिंट क्वीन बनीं थीं, अगले ही साल उनकी झोली में 100 मीटर का पहला विश्व खिताब था, जमैका की की शैली एन फ्रेजर प्राइस के लिए बढ़ती उम्र कोई मायने नहीं रखती है, क्यों कि 35 साल की उम्र में रविवार की शाम वह एक बार फिर दुनिया की सबसे तेज धाविका बन गईं। जी हां, शैली ने पांचवीं बार विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर का खिताब अपनी झोली में डाला। उन्होंने 10.67 सेकंड का समय निकालकर यह रेस जीती। जिस तरह अमेरिका ने फ्रेड कर्ली की अगुवाई में 100 मीटर रेस जीतकर पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया, उसी तरह जमैका की धाविकाओं ने इस रेस में क्लीन स्वीप किया। शेरिका जैक्सन ने 10.73 सेकंड के साथ रजत और टोक्यो ओलंपिक चैंपियन एलीन थांप्सन हेराह ने 10.81 सेकंड के साथ कांस्य जीता।
हेवड्र्स फील्ड स्टेडियम में रविवार की शाम बीजिंग और लंदन ओलंपिक की 100 मीटर चैंपियन शैली एन फ्रेजर को नहीं बल्कि एलीन थांप्सन हेराह को जीत का दावेदार माना जा रहा था। हेराह से उम्मीद की जा रही थी कि वह अमेरिकी की फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर की ओर से स्थापित 100 मीटर के विश्व कीर्तिमान 10.49 को भंग कर देंगी, लेकिन यह तो नहीं हुआ बल्कि गत विजेता शैली ने पिछले 23 साल से स्थापित मरियन जोंस के विश्व चैंपियनशिप के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए स्वर्ण जरूर झटक लिया। जोंस ने 1999 में 10.70 सेकंड के साथ चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया था। 
हॉलोवे ने 110 मीटर के खिताब की रक्षा की
अमेरिका ने 110 मीटर हर्डल में भी अपना दबदबा बनाकर रखा। 2019 विश्व चैंपियनशिप के विजेता ग्रांट हॉलोवे ने 13.03 सेकंड का समय निकालकर यहां भी स्वर्ण जीता। हॉलोवे के अमेरिकी साथी केरी कनिंघम 13.08 के साथ ने रजत जीता। शॉटपुट में भी अमेरिकी एथलीटों ने क्लीन स्वीप किया। यहां रेयान क्रूजर विजेता बने। विश्व चैंपियनशिप की तीसरे दिन की समाप्ति के बाद अमेरिका अब तक 14 पदक जीत चुका है।

 

साभार अमर उजाला