इंदौर। सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए मंसूरी समाज ने बेहतरीन कार्यक्रम की सौगात दी और बता दिया कि उनके इरादे समाज को बुलन्द मुकाम पर पहुंचाने के हैं। सामाजिक एकजुटता के पैगाम के साथ आॅल इंडिया मंसूरी समाज ने ऐसा काबिले तारीफ कार्यक्रम आयोजित किया, जो समाज की शान को बढ़ाने वाला था। पहली बार जिला स्तर पर एजुकेशन अवार्ड कार्यक्रम गांधी हॉल स्थित अभिनव कला समाज के सभागृह पर हुआ। जिसमें 45 प्रतिभाशाली, होनहार व काबिल बच्चों और उनके पालकों को भी सम्मान से नवाजा गया। बच्चों को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज की तरक़्की को लेकर पुरजोर चर्चा हुई। आॅल इंडिया मंसूरी समाज के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने बच्चों के बेहतर भविष्य को बनाने के लिए उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आईजी रमन सिकरवार थे। अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद एहसान मंसूरी ने कहा वह कौम आगे बढ़ती है और तरक़्की करती है जो तालीम की अहमियत को समझती है। खास मेहमान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव दिलीप राजपाल,मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजीज मंसूरी, आलिम कासिम मंसूरी, मुजफ्फर मंसूरी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष वसुबूर अहमद गौरी,शिक्षाविद नाजमीन मंसूरी, तनवीर अहमद सर, खुर्शीद मंसूरी, नेहा शर्मा,आरके मंसूरी ने संबोधित किया। प्रारम्भ में आॅल इंडिया मंसूरी समाज की जानकारी व स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष मोहम्मद रईस मंसूरी ने दिया।
इंदौर
45 होनहार बच्चों को मंसूरी एजुकेशन अवार्ड से नवाजा
- 31 Jan 2023