इंदौर। एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया (एओएमएसआई) की 46वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ एओएमएसआई का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। इस कॉन्फेस में पूरे देश से लगभग 2000 से अधिक मैक्सिलोफेशियल एवं ओरल कैंसर सर्जन हिस्सा ले रहे है। इस आयोजन मे मुख और चेहरे से संबंधित, व्याधियों जैसे जबड़े के फ्रेक्चर, मुख विकलांगता, मुख एवं गले के कैंसर, चेहरे की सौंदर्य सर्जरी, टेम्पोरो मंडीबुलर जॉइंट से संबंधित बीमारियां, नाक इत्यादि की सौदर्य सर्जरी, ब्लैक फंगस से जबड़ो एवं चेहरे की विकलांगता होने पर जबड़ों की रिकन्स्ट्रक्शन सर्जरी इत्यादि विषयों पर देश-विदेश से आने वाले विद्वान अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस अधिवेशन में विदेश से लगभग 40 सर्जन्स और देश के जाने-माने सर्जन्स द्वारा लगभग 260 अधिक शोधपत्र 800 से अधिक डेलीगेट पेपर एवं पोस्टर प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. राजेश धीरावानी और ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ गीति वजदी मित्रा ने बताया कि इस अवसर पर पहले दो दिन कॉन्फ्रेंस कोर्सेज का आयोजन सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, एम.जी. एम. मेडिकल कॉलेज कैंपस और श्री अरविन्दो विश्वविद्यालय होगा, जिसमें मेक्सिको फेशियल सर्जरी आधुनिक विधाओं जैसे टोटल टी. एम. जॉइन्ट रिकन्स्ट्रक्शन, आधुनिक ऑर्थोग्नेधिक सर्जरी, जिसमें जबड़ों की विकलांगता का ऑपरेशन, नाक की सौंदर्य सर्जरी, केडेवरिक डिसेक्शन बोन ग्राफ्टिंग जैसे विषयों पर प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
इंदौर
46वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे दो हजार डेलीगेट्स
- 15 Nov 2022