Highlights

इंदौर

5 करोड़ की ठगी में पूजा थापा की तलाश जारी

  • 25 Apr 2022

इंदौर। फर्जी एजवाइजरी कंपनी खोलकर 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाली गैंग के 15 लोगों को राऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी मास्टर माइंड पूजा थापा के गोवा में होने की जानकारी मिली थी लेकिन उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
उधर, पुलिस ने पूजा थापा के लैट की पड़ताल की तो कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। वह 110 रुपए लीटर का पानी पीती थी,नोट गिनने की मशीन के साथ ही कई लग्झरी आयटम पुलिस को मिले,उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धोखाधड़ी के पैसे से वह किस तरह ऐश कर रही थी। धोखाधड़ी के इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस टीम पूजा थापा के विजयनगर स्थित शेखर रीजेंसी के लैट पर पहुंची। वहां का ताला तोड़कर लैट की पड़ताल की वह लाखों रुपए की गोल्ड ज्वेलरी,नोट गिनने की मशीन,महंगी शराब की बोतलें,फ्रीज में पानी की बोतलें मिली जिनकी कीमत 110 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा कई लग्झरी सामान मिला। पुलिस ने पूजा के शगुन आर्केड स्थित इन्फिनिटी बज कंपनी के दफ्तर की भी तलाशी ली। यहां से कम्प्यूटर, लैपटॉप और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। इस मामले में रिमांड के दौरान आरोपी दिलीप उर्फ  दीपू चेलानी से एक्टिवेट सिम को लेकर पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह करीब 200 लोगों के आईडी पर एक्टिवेट की हुई सिम दे चुका था। करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में अन्य आरोपी पवन तिवारी, प्रकाश भट्ट, यज्ञदत्त शर्मा, विशाल जायसवाल, मुरली पाटनकर और अमित जोशी से रिमांड पर धोखाधड़ी के बारे में पूछताछ की जा रही है।