Highlights

इंदौर

5 दिन में दूसरी बार फिर कांच फोड़े

  • 12 Jul 2022

इंदौर। समीपस्थ महू में केंद्रीय विद्यालय के समीप इंदौर महू रोड पर पॉर्किंग में खड़ी स्पोट्र्स कार को असामाजिक तत्वों ने फोड़ दिया। पहले कार के शीशे फोड़े और कार को चालू करने की कोशिश की,लेकिन सफल नहीं हुए और मौके से फरार हो गए।
गाड़ी मालिक जैद सामोदिया ने बताया कि पिछले कई सालों से इसी स्थान पर गाड़ी पॉर्किंग करता हूं। जैद ने कहा कि इसकी शिकायत महू कोतवाली थाने में दर्ज करवा दी है,और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाश चोरों की तलाश में जुट गई है।
संभवता है कि शहर में गाडिय़ां चोरी की वारदात होना शुरू हो गई। इसके पीछे वाहन चोरों की गैंग होने की संभावना जताई जा रही है। लाखों रुपए की गाडिय़ां शहर में जगह-जगह पॉर्किंग में खड़ी कर रहे हैं। बढ़ती चोरियों को लेकर लोगों में दहशत भी देखने को मिल रही है। वहीं पुलिस भी बदमाशों की खोजबीन में लगी हुई है। दरअसल, पुलिस को चुनौती देने वाले चोर गिरोह को दबोचने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल में जुट गई है। 10 दिन पहले ही शहर के छावनी परिषद अस्पताल के सामने पॉर्किंग में खड़ी कार फोडऩे की वारदात हो चुकी है। इस मामले में कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही कई लोग मनमाने तरीके से शहर में अनेकों जगह वाहन पार्क कर रहे हैं। लोगों को भी अपने वाहनों की खुद ही रक्षा करना चाहिए ताकि ऐसी घटना ना हो।