Highlights

इंदौर

5 दिसंबर से और गिरेगा पारा

  • 02 Dec 2022

शहर में रात की तुलना में दिन ठंडे, पारा दो डिग्री और लुढ़का
इंदौर। नवम्बर माह के आखिरी दिन भी ठण्ड के तेवर कुछ अलग ही रहे। आमतौर पर रात को कंपकंपाने वाली ठण्ड का जोर दिन में रहा। इस दौरान दोपहर को पारा 2 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया जिससे दिन में ठण्ड लगने लगी और लोगों को ऊनी वस्त्र पहनने पड़े। दूसरी ओर रात को सर्दी के तेवर नरम रहे और तापमान सामान्य रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने 5 दिसम्बर के बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट के आसार बताए हैं।
बुधवार सुबह हल्की ठण्ड थी लेकिन जैसे ही धूप निकली तो सर्दी का अहसास कम होने लगा। इसके बाद दोपहर को मौसम का मिजाज बदला और हल्की हवाएं चलने से मौसम में ठण्डक घुल गई। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। ऐसे ही रात का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस था जो समान्य है। हालांकि इस दौरान शाम को तो ठण्ड का अहसास नहीं था लेकिन रात को जरूर हल्की कंपकंपी रही। वैसे पूरे नवम्बर माह में रात का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अस्पृश्यता 2 किमी तक की रही।
दरअसल अभी हिमालय से आ रही उत्तरी हवाओं के कारण दो-तीन दिन से इंदौर सहित मालवा-निमाड़ में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हिमालय पर अभी उम्मीद के मुताबिक बर्फबारी नहीं हुई है। ऐसा ईरान से हवाएं नहीं आने के कारण हो रहा है। अब तक स्ट्रॉन्ग विंड सिस्टम नहीं बनने के कारण तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई है। अब 5 दिसंबर के बाद अच्छी ठंड होने की उम्मीद है। ऐसे में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। जहां तक दिसम्बर के मौसम का सवाल है इस बार पहले हफ्ते बाद मौसम बदलने की संभावना है।