Highlights

इंदौर

56 दुकान से चोरी करने वाली गैंग धराई

  • 26 May 2022

गैंग के कब्जे से 4 लाख रुपये कीमत की दो-पहिया वाहन बरामद
इंदौर । थाना  तुकोगंज ने एक विशेष कार्य योजना के तहत कार्य एक शातिर वाहन चोरों की गैंग को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।  56 दुकान के पास  उक्त  संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस द्वारा की जा रही संदिग्धो की चैकिंग के दौरान देखा तो शंका हुई कि यह उसी हुलिये से मिलता जुलता व्यक्ति है, जो कि 56 दुकान की वाहन चोरी के फुटेज मे आया है एवं कद काठी भी वैसे ही है । उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकडकर उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपक पिता सुधाकर भावे उम्र 35 वर्ष पता रामकमल रेसीडेन्सी, गोमटगिरि इन्दौर का होना बताया। तथा उसके साथी का  नाम पता पूछते अपना नाम यासिन उर्फ लालू पिता रहीम खान उम्र 26 वर्ष पता ग्राम कालापाठा पुर्नवास कालोनी जिला खंडवा बताया ।
उपरोक्त दोनो आरोपियो से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हमारे 3 अन्य साथी भी 56 दुकान पर चाय सुट्टा बार की तरफ गये है, जिनके पास भी चोरी की दो मोटर सायकल है ।उक्त आरोपियो ने अपना नाम वसीम पिता वहीद खान , समीर खान पिता करीम खान एवं शेख एहमद पिता बाबू खां निवासी जिला खंडवा का होना बताया ।
यह आरोपी आए गिरफ्त में
1-दीपक पिता सुधाकर ,यासिन उर्फ लालू ,वसीम पिता वहीद खान ,समीर पिता करीम खान ,शेख एहमद पिता शेख बाबू । पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका पी आर  लेकर अन्य चोरी की गई गाडिय़ों के संबंध में व वारदातों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।