Highlights

इंदौर

57 पुलिसकर्मी सिपाही से बने हेड साहब

  • 24 Oct 2022

इंदौर। 57 पुलिसकर्मियों विभागीय प्रमोशन मिला है। सभी सिपाहियों को कार्यवाहक हेड साहब बनाया गया है। लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे इंदौर पुलिस के जवान दीपावली पर बेहद खुश हो गए। कल 57 पुलिसकर्मियों की एक सूची जारी हुई जिन्हें सिपाही से प्रमोट कर कार्यवाहक हेड साहब बनाया गया है। इन पुलिसकर्मियों में महिला कांस्टेबल भी शामिल है। सभी शहर के अलग-अलग थानों में पदस्थ है। पुलिस के ग्रुपों पर प्रमोशन लिस्ट तेजी से वायरल हुई और पुलिसकर्मी एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।

नौकर ने की छेड़छाड़
इंदौर। नौकर ने अपनी मालकिन के साथ गलत छेड़छाड़ कर दी। पीडि़ता ने घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सांवेर थाने में एक महिला की शिकायत पर आरोपी नारायण दास बैरागी निवासी धरमपुरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी महिला के एक खेत पर काम करता है। महिला अपने मायके जा रही थी। उसी दौरान आरोपी ने गलत नीयत से उनका हाथ पकड़ लिया। इधर छेड़छाड़ का एक और मामला शिप्रा थाने में दर्ज हुआ है। यहां आरोपी शेखर निवासी बूढ़ी बरलाई के खिलाफ एक युवती ने प्रकरण दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि जब घर से निकलती है तो आरोपी शेखर उसे छोटे पत्थर फेंक कर मारता है। कल वह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तो आरोपी ने उसके कपड़े खींचे, विरोध किया तो उसे अपशब्द कहे।


जुआरियों की धरपकड़
इंदौर।कनाडिया पुलिस ने तीन जुआरियों को पकडा है। पुलिस के मुताबिक अनिल पटेल बिचौली मर्दाना, चंदन चौहान पहाड़ी टेकरी, बिचौली मर्दाना तथा रमेश अलावा निवासी भील मोहल्ला निवासी बिचौली मर्दाना इलाके में ही एक पीपल के पेड के नीचे जुआ खेल रहे थे। पुलिस जब पहुंची तो भागने लगे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते 1600 रुपए भी जब्द्य किए है

पत्नी को कर दिया घायल
इंदौर। रोटी गरम नहीं देने की बात पर पति ने पत्नी का सिर फोड़ दिया है। लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक पूजा पति गोलू उर्फ लखन कैथवास निवासी राहुल गांधी नगर कल अपने घर आया और अपनी पत्नी से खाना मांगा। पत्नी ने खाना परोस दिया, तभी पति ने कहा कि रोटी गरम कर ला दो। पत्नि बोली कि अभी थोड़ी देर पहले ही बनाई हु। बस इतनी सी बात पर पति आक्रोशित होकर वहीं रखे सिलबट्टे का बटना पत्नी के सिर पर मार दिया।पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।