Highlights

इंदौर

60 हजार नकदी व सोने की अंगूठी चोरी

  • 11 Jul 2022

इंदौर।  कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि दिनेशराज बर्वे पिता तुलाराम निवसी संघवी रेसीडेंसी बिचौल्ी मर्दाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर के समीप ही रहने वाले उनके जीजा जयकिशन रामजे इन दिनों कहीं पर बाहर गए हुए हैं। उनके फ्लेट का ताला तोडकर कोई अज्ञात बदमाश घर के अन्दर प्रवेश कर घर की अलमारी मे रखे नगदी 60000 रुपये तथा एक सोने की अंगुठी चुराकर ले गया ।
चोरी की एक अन्य वारदात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शरीफ पिता ईस्माईल खान निवासी ए/400 हसन जी नगर राऊ की एबी रोड पर बीजलपुर नाके पास लामिया रेस्टोरेन्ट है। यहां पर अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घुसे और दो टेप रिकार्डर छोटे व बडे, दो साउण्ड सिस्टम,दो सैंण्डवीच मशीन,एक प्रिन्टर (श्वक्कस्ह्रहृ कम्पनी का) एक माईक्रोवेव,ओवन सेमसंग कम्पनी का, और फ्रेगरेंस मशीन चुराकर ले गए।