इंदौर। कलेक्टर इलैया राजा टी के द्वारा गठित एक कमेटी के समक्ष आबकारी विभाग के अमले ने देशी-विदेशी शराब को नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई की है। आज लगभग 85 लाख रुपए मूल्य की देशी और विदेशी शराब नष्ट की गई। यह शराब आबकारी अमले द्वारा विभिन्न कार्रवाईयों में जप्त की गई थी।
शराब नष्टीकरण की कार्रवाई कमेटी के अध्यक्ष श्री एवं एसडीएम श्री अक्षय सिंह मरकाम के समक्ष की गई। आज- एम. पी. बीयर प्रोडक्ट लि. सांवेर रोड, इंदौर पर आबकारी विभाग द्बारा विभिन्न प्रकरणों मे जप्त एवं मदर डिपो की एक्सपायरी डेट की 1400 पेटी बीयर,1069 पेटी देशी एवं 712 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 3146 पेटी शराब क्रांक्रीट रोड पर फैलाकर रोड रोलर चलाकर जे. सी बी. मशीन की सहायता से नष्ट की गई। नष्ट मदिरा का मूल्य लगभग 85 लाख रुपए है। नष्टीकरण की कार्यवाही श्री अक्षय सिंह मरकाम एस. डी. एम समिति अध्यक्ष , श्री मनीष खरे सहायक आयुक्त आबकारी इंदौर एवं आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.के.वर्मा, श्री दिलीप कुमार खण्डाते, श्री कमल सिंह सिकरवार, आबकारी उप निरीक्षक श्री मनोहर खरे, नरेन्द्र अवस्थी उपस्थित थे।
इंदौर
85 लाख की देशी और विदेशी शराब को नष्ट किया
- 18 Nov 2022