Highlights

इंदौर

9 साल बाद पकड़ाया उज्जैन का कुख्यात बदमाश

  • 11 Jun 2022

साथी के साथ की चोरी की कई वारदातें, 13 हजार का था इनाम
इंदौर। हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट में फरार चल रहा उज्जैन का बदमाश 9 साल बाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा। वह इंदौर में रहकर अपने साथी के साथ वाहन चोरी करता रहा। दोनों आरोपियों से दो बाइक और कार मिली है। बदमाश पर उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने 13 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि उज्जैन की भेरूगढ़ जेल से पैरोल लेकर भागा बदमाश उमेश पिता तोलाराम यादव निवासी बडऩगर जिला उज्जैन अपने साथी आरोपी अर्पित पिता स्व. मनोज श्रीवास्तव निवासी नालंदा परिसर राजेंद्र नगर के शहर में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोटरसाइकिलें एवं कार जब्त की है।
आरोपियों ने बताया कि 1 जून 2017 को उन्होंने तिलकनगर थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 94 से बाइक, 21 मार्च 2020 को थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र के नालंदा परिसर परिसर से फरियादी के घर के बाहर से बाइक, 9 सितंबर 2020 को थाना बडऩगर जिला उज्जैन क्षेत्र के ग्राम असावता में फरियादी के घर के बाहर से कार चोरी करना कबूल किया है।