Highlights

इंदौर

कलाली में चल रहा था अवैध शराब का खेल

  • 08 Jun 2021

पुलिस और आबकारी की कार्रवाई में सामने आया सच
खाली बोतल में भरकर बेच रहे थे, 9 ड्रमों में मिली 1500 लीटर मदिरा
इंदौर। राज्य शासन कोर टैक्स की हानि पहुंचाते हुए आबकारी और पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए देशी कलाली के अंदर ही अवैध शराब का खेल चल रहा था। ठेकेदार यह अवैध कितने दिनों से कर रहा था, यह तो जांच में पता चलेगा, लेकिन कल जब पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी तो ठेकेदार का सच सामने आ गया। वहीं इस कार्रवाई के बाद कई सवाल भी खड़े हो गए हैं और यह संभावना भी प्रबल हो गई है कि अवैध शराब की बिक्री में ठेकेदार भी शामिल हो गए हैं। इस कार्रवाई में कलाली में एक कमरे में 9 ड्रम रखे थे, जिनमें 1500 लीटर मदिरा भरी थी। ठेकेदार के लायसेंस निरस्ती की अनुशंसा की है।
क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर को सूचना मिली की मांगलिया में देशी शराब की कलाली है। यहां ड्रमों एवं पानी के कैंपरों में शराब भरी रखी है। खाली क्वाटर मे भरकर वहीं से ढक्कन लगाकर कलाली के कांउटर से शराब बेची जा रही है। सूचना पर देशी शराब दुकान पर दबिश दी गई। कलाली के अंदर कमरे में 9 ड्रमों में अवैध शराब मिली। पास ही शराब के खाली क्वार्टर व ढक्कन भी रखे पाए गए। इसके अतिरिक्त दो 15 लीटर के पानी के कैंपर भी घटना स्थल पर रखे थे। एक कैंपर में पानी की जगह सफेद देशी दुबारा एवं दूसरे कैंपर में देशी मसाला शराब भरी हुई थी।
तीन को पकड़ा
दुकान में कर्मचारी कमल पिता गणेश प्रसाद शुक्ला निवासी 6/1 मुखर्जी नगर बाणगंगा, मुन्नासिंह पिता ओमकार नाथ सिंह ठाकुर निवासी 105/3 स्कीम नंबर 78 तथा रामचंन्द्र पिता भगवती प्रसाद यादव निवासी 18 अवंतिका नगर थाना बाणगंगा शराब बेच रहे थे। इन्हें हिरासत में लिया गया है।
नियमों का खुला उल्लंघन
 तीनों ने पूछताछ में बताया कि यहां 17 अप्रैल को आग लग जाने से शराब के क्वार्टर जल गए थे। इन क्वार्टरों की शराब ड्रमों में भरकर रखी गई है। मामला संदेहास्पद एवं संवेदनशील होने से मौके पर आबकारी विभाग की टीम को बुलाया गया। आबकारी विभाग ने इसे आबकारी नियमों का खुला उल्लंघन माना है। विभाग शासन से ठेकेदार का लायसेंस निरस्त करने की अनुशंसा करेगा। जब्त 1500 लीटर शराब की कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है। उधर, इसी क्रम में आबकारी विभाग ने महू के ग्राम चोरडिया, पातालपानी, पत्थरनाला, जोशी गुराडिया व अन्य स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 800 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया।