Highlights

राज्य

छिंदवाड़ा में आयुर्वेदिक सिरप ‘कासामृत’ लेने के बाद बच्चे की मौत

  • 31 Oct 2025

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप ने एक बार फिर से कहर बरपाया है। सरकारी दावों के इतर एक व्यक्ति ने अपनी बच्ची के लिए मेडिकल स्टोर से दवा लिया। दवा लेने के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार बच्ची को आयुर्वेदिक कफ सिरप कासामृत दिया था। साथ में मेडिकल स्टोर वाले ने पुड़िया में दवा दी थी। साथ ही कहा था कि इससे बच्ची ठीक हो जाएगी।
घर आने के बाद परिजनों ने रुही को दवा दी। दवा देने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता का कहना है कि पांच महीने की हमारी लाडली रुही अब इस दुनिया में नहीं रही। उसे सर्दी-खांसी हुई थी। हम इलाज की उम्मीद लिए मेडिकल स्टोर गए। लेकिन वहां से जो दवा मिली, उससे उसकी मौत हो गई।
दरअसल, बिछुआ के वार्ड क्रमांक 12 अंबेडकर वार्ड निवासी संदीप मिनोटे की बेटी रुही बीते कुछ दिनों से बीमार थी। 27 अक्टूबर को जब उसकी सर्दी-खांसी बढ़ी तो परिवार उसे बिछुआ अस्पताल लेकर गया। वहां राहत नहीं मिली तो वे कुरेठे मेडिकल स्टोर पहुंचे। मेडिकल संचालक ने बिना डॉक्टर की पर्ची देखे आयुर्वेदिक सिरप ‘कासामृत’ और 16 पुड़िया दवाएं देकर कहा कि सब ठीक हो जाएगा। परिजनों ने वैसा ही किया। घर आकर बच्ची को दवाएं दीं लेकिन कुछ ही देर में हालत बिगड़ गई।
साभार नवभारत टाइम्स