Highlights

इंदौर

शातिर चोर पकड़ाया, 15 साइकिल जब्त

  • 25 Jun 2021

इंदौर। तिलक नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है। उसके कब्ज से चोरी की 15 सायकिलें बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह साइकिलें विभिन्न स्थानों से चुराई गई है। पकड़ाए आरोपी से पुलिस अन्य वारदातों का भी पता लगा रही है।
पुलिस के अनुसार प्रज्ज्वल पिता अमित शर्मा निवासी वंदना नगर मेन ने थाने पर अपनी साइकिल चोरी होने की शिकायत की थी। पीडि़ता का कहना है कि साइकिल अपने घर की पार्किंग से चोरी हुई है। इस पर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कीम नम्बर 140 में एक व्यक्ति ऑनडोर के पास खड़ा है, जिसके पास चोरी की साइकिल है। इस पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद नजीर पिता फज्जू शाह निवासी न्यू खिजराबाद कालोनी (गली नं 05) खजराना बताया। पूछताछ में उसने साइकिल चोरी की बताई। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने कई साइकिल चोरी करना बताया, उसकी निशानदेही पर 14 अन्य साइकिल बरामद क ी गई।