इंदौर। ग्रामीण अंचल की पुलिस ने तीन वाहन चोरों को पकड़ा है । बदमाश ग्रामीण अंचल से गाडिय़ां चुराकर कबाड़ी को बेच कर उन्हें ठिकाने लगा देते थे। उनसे एक पिकअप गाड़ी भी जप्त हुई है। ग्रामीण अंचल के एसपी भगवत सिंह विरदे के अनुसार वाहन चोरों को पकडऩे की कार्रवाई चंद्रावतीगंज पुलिस ने की है । दरअसल क्षेत्र से पिछले दिनों दिनेश मकवाना नामक व्यक्ति की पिकअप गाड़ी चोरी हो गई थी । पुलिस ने आसपास के इलाकों के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो गाड़ी उज्जैन जाती हुई नजर आई थी। इसके बाद एक टीम लगातार काम कर रही थी। पुलिस ने इलाके के ही 3 बदमाशों को पकड़ा है आरोपी गाड?ियां चुराकर कबाड़ी को बेच दिया करते थे उनसे पूछताछ जारी है पुलिस प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा करेगी
जली बच्ची के इलाज के लिए पुलिस ने दिया पैसा
इंदौर । पुलिस कमिठयों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगना आम बात है । लेकिन इंदौर की पुलिस पैसा देकर लोगों की मदद भी करती है। जी हां ऐसा ही एक मामला द्वारकापुरी थाना इलाके में सामने आया है । यहां एक बच्ची अपनी मां के साथ मकान मालिक की शिकायत करने आई थी। बच्ची जली हुई थी उसके पास इलाज के पैसे उसके पास नहीं थे । पुलिस को पता लगा तो पैसा इक_ा कर बच्ची का इलाज करवाया गया । द्वारकापुरी थाने पर कल एक महिला और उसकी बेटी अपने मकान मालिक की शिकायत करने आए थे । मकान मालिक को किराया का एडवांस पैसा दिया था। वह मां बेटी वापस चाह रहे थे । दरअसल बेटी घर में ही गर्म पानी से जल गई थी मां के पास इतना भी पैसा नहीं था कि वह इलाज करवा पाए । वह अपने मकान मालिक से मकान किराए के लिए दिया गया एडवांस पैसा वापस मांग रही थी । लेकिन मकान मालिक इसके लिए तैयार नहीं था। थाने में मौजूद एचसीएम गुर्जर को जब यह बात पता लगी तो उन्होंने अधिकारियों को पूरी बात बताई। जिसके बाद अधिकारियों ने थाने के स्टाफ के साथ मिलकर संवेदनशीलता और सहृदयता का परिचय देते हुए बच्ची के इलाज का पैसा वहीं पर इक_ा किया और उसकी मां को पैसा देकर इलाज करवाने को कहा। पुलिस का यह रूप देखकर मां बेटी की आंखों में आंसू छलक आए थे।