तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्त में, दो कार और तीन दो पहिया वाहन जब्त
इंदौर। सदर बाजार पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर, एक स्कार्पियों सहित तीन दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार रामपाल पिता कोमल सेन निवासी मां शारदा नगर सुखलिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09-सीव्हाय 9569 को 15 नम्बर स्कूल के सामने तिलकपथ मेन रोड़ रामबाग के सामने से कोई चोरी कर ले गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पल्केश पिता श्याम निवासी स्वास्थ्य नगर सुखलिया, धीरज पिता भागीरथ पटेल निवासी पिपल्याकुमार काकंड लसुडिया और विक्की पिता राजू यादव निवासी महेश यादव नगर वाणंगंगा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके पास से चोरी के दो चारपहिया और तीन दोपहिया वाहन बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि ये चोरी के वाहन पर फर्जी नंबर लगाकर फर्जी देस्तावेज से बेच देते थे। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर अन्य चोरी के वाहनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
भाई और बहन को पीटा
इंदौर। एक युवक और युवती को उसके पड़ोसी ने पीट दिया। आरोपी अपनी भाभी से विवाद कर रहा था। जब पड़ोसी बीच- बचाव करने के लिए गए तो आरोपी ने उन्हें पीट दिया। ङ्क्षपकी पिता देवीलाल और उसके भाई महेश को घायल हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया। महेश ने बयया कि पड़ोस में रहने वाली महिला को उसका देवर राजा परेशान कर रहा था। इसी के चलते ङ्क्षपकी उसे बचाने के लिए गई थी। इस पर आरोपी ने उसे डंडे से पीट दिया। उसका सिर फोड़ दिया। जब वह बहन को बचाने के लिए गया तो उसे भी पत्थर मारकर घायल कर दिया।
ऑनलाईन ठगी-एक लाख 49 हजार वापस कराए
इंदौर। ऑनलाइन ठगी के तीन मामलों में क्राइम ब्रांच ने एक लाख 49 हजार रुपए वापए लौटाए हैं। क्राइम ब्रासंच ने बताया कि पीयूष ने ऑनलाइन शॉपिंग का ऑर्डर कैंसल करने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया, तो ठग ने 70 हजार ठग लिए थे। इसी तरह अजय कुमार को प्रोजेक्ट शुरू करने 49 हजार ठग लिए थे। इसके साथ ही रजोंद्र को भी अनजान ठग ने कॉल कर 30 हजार ठग लिए थे। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने तीनों व्यक्तियों को उक्त राशि वापस लौटाई है।
यातायात नियम तोडऩे वाले 888 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त
इंदौर। यातायात के नियम तोड़कर तेज गति से गाड़ी चलाना और गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना, अब वाहन चालकों को भारी पड़ेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ने बताया कि एक जनवरी से 31 मार्च 2022 तक जिले में ऐसे 888 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित और निरस्त किए गए हैं। ऐसे 579 दो पहिया व 300 चार पहिया वाहन चालकों और नौ अन्य वाहन चालकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। आरटीओ ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट आन रोड सेफ्टी कमेटी द्वारा दिए गए निदेर्शों के तहत यह कार्रवाई की गई है।