युवक से मारपीट कर हजारों रुपए ले भागे बदमाश
इंदौर। तीन पुलिया के पास बाइक पर सवार एक युवक को स्कूटर सवार दो बदमाशों ने रोका। उसे कहा कि तु हारी गाड़ी से पत्थर उछल कर एक बच्ची घायल हो गई है। दोनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उससे 12 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पीडि़त ने परदेशीपुरा थाने पर लूट की शिकायत दर्ज करवाई है। परदेशीपुरा में रहने वाला आशीष अहिरवार बाइक से पाटनीपुरा की ओर जा रहा था। तीन पुलिया के पास उसे दो स्कूटर सवारों ने रुकने का इशारा करते हुए रोका। बाइक रुकते ही ये दोनों उससे विवाद करने लगे। इनका कहना था कि तुम बाइक तेजी से चलाकर ला रहे थे इसी दौरान तु हारी गाड़ी से एक पत्थर उछल कर बच्ची घायल हो गई। बाइक सवार को ये अपने साथ सुभाष नगर तक ले गए और घायल बच्ची को तलाशने का नाटक करने लगे। उसके बाद बच्ची के इलाज करवाने के नाम पर पैसे मांगे आशीष ने आनाकानी की तो इन दोनों ने उसके साथ मारपीट की और 12 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के फुटेज तलाशे तो कई कैमरे बंद मिले। जूनी इंदौर में भी एक चेन लूट की वारदात हो गई। बुधवार शाम को सिंधी कालोनी में रिया बालचंदानी बाजार से अपने घर जा रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके पास से गुजरे और चेन लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जूनी इंदौर पुलिस ने फुटेज चैक किए तो आरोपी वारदात करते कैद हो गए। पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।
किशोरी छेड़छाड़
इंदौर। एक किशोरी के साथ में आरोपी ने घर में घुसकर छेड़छाड़ कर दी। किशोरी कल घर पर थी। इसी दौरान आरोपी घर में घुस आया। उसे अकेला पाकर उसके साथ में छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर धमकी देकर वहां से भाग गया। खुड़ैल पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मासूम अब चोरी का आरोपी नहीं,पुलिस ने हटाया नाम
इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने चोरी के मामले में फुटेज के आधार पर पांच साल के बच्चे पर भी केस दर्ज किया था। इसका काफी विरोध होने के बाद अंतत: पुलिस ने चोरी के केस से आरोपियों के नाम से बच्चे का नाम हटा दिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर बच्चे का नाम आरोपियों में शामिल किया गया था लेकिन उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं होने के कारण उसका नाम वारदात से हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भंवरकुआं इलाके में रहने वाले स्वाथ्य कर्मचारी संतोष सोलंकी के घर में 28 अप्रैल को चोरी की वारदात हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें पड़ोसी राकेश और विजय वारदात करते कैद हो गए थे। विजय के साथ पांच साल का उसका बेटा भी था। पुलिस ने उस आधार पर बच्चे को भी आरोपी बनाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिर तार कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।