ठेकेदार के घर से लाखों की चोरी में सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश
इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार के घर में चोर बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम देकर करीब छह लाख रुपए के जेवरात चुरा ले गया। एक बदमाश का सीसीटीवी फुटेज मिला है जिस पर सोना चुराने का शक है। मामले में उसकी तलाश में जुटी है। घटना तुलसी नगर (ए-सेक्टर) में रहने वाले दिनेश निर्मल खेड़केर के घर गुरुवार रात हुई है। उस वक्त दिनेश और उनकी पत्नी भागवंती, बेटा रितेश और बहू प्रतिभा भी घर में ही थे। चोर पूरे घर में घूमा और उस अलमारी को खोला जिसमें बहू और पत्नी के जेवर रखे हुए थे। उसने चाबी भी वापस उस जगह रख दी जहां दिनेश अक्सर रखा करते थे। दिनेश के मुताबिक चोर पांच मंगलसूत्र, दो टाप्स,अंगूठियां और झुमके व चांदी के जेवर और मोबाइल ले गया है। शुक्रवार दोपहर तक तो उसका फोन चालू था और लगातार घंटी भी बज रही थी। पुलिसवालों को लोकेशन निकालने का बोला लेकिन ध्यान ही नहीं दिया।
शराब के लिए पिता-पुत्रों को पीटा
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र की जवाहर टेकरी में आरोपियों ने एक व्यक्ति और उनके बेटों को पीट दिया। राकेश पिता कैलाश सोलंकी (35) निवासी जनता कॉलोनी बड़ा गणपति की शिकायत पर चिन्टू वर्मा, सुरेश, संतोष और प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मारपीट में उसका छोटा भाई अजय (25) और पिता कैलाश (55) घायल हो गए। राकेश ने बताया कि आरोपी जवाहर टेकरी पर मिल गए थे। आरोपियों ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे। इनकार करने पर आरोपियों ने उसके भाई और पिता के साथ में गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर रॉड और डंडे से तीनों को पीट दिया। राकेश के सिर, हाथ, उसके पिता के चेहरे व भाई को दाहिने हाथ के कंधे पर चोट आई है।
शराबी पति पर दर्ज कराया केस
इंदौर। राऊ पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी प्रीति जाटव ने बताया कि उसकी शादी प्रदीप जाटव से हुई है। शादी के पहले महिला को पता नहीं था कि वह शराब पीने का आदी है। वह हर रोज शराब पीकर हंगामा करता है। उसकी इन्हीं हरकतों से परेशान पत्नी शराब पीने से मना करती तो पति गालियां देता और मारपीट करता। पति की हरकतों से तंग आकर महिला ने पुलिस की शरण ली।