Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 20 May 2022

क्रिकेट का सट्टा पकड़ा, दो धराए
इंदौर। लसूडिय़ा में क्रिकेट का सट्टा पकडऩे के बाद दूसरे दिन भागीरथपुरा में भी क्रिकेट सट्टा पकड़ा गया। लाखों रुपए के हिसाब के साथ दो आरोपियों को बंदी बनाया गया है।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बाणगंगा क्षेत्र के भागीरथपुरा बावड़ी वाली गली स्थित मकान में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर टीम व थाना बाणगंगा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापा मारा गया। यहां दो आरोपी मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैच का सट्टा संचालित कर रहे थे। इनके नाम राजेश पिता बाबूलाल गोयल,भागीरथपुरा,एवं जानकीलाल पिता बाबूलाल हर्ने ,भागीरथपुरा,बताए गए हैं। आरोपियों ने इस मकान से आईपीएल मैच का सट्टा मोबाइल से खिलवाना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल, एलईटीवी,2 कैलकुलेटर, सहित लाखों का सट्टे का हिसाब लिखे 8 रजिस्टर एवं अन्य नगदी बरामद किए गए हैं। बाणगंगा पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है।

चचेरे भाई ने पीटा
इंदौर। भागीरथपुरा में एक युवक को उसके चचेरे भाई ने पीट दिया। अरुण सूर्यवंशी ने आकाश के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी आकाश उनके ताऊ का लड़का है। कल वह घर से निकले तो आरोपी उन्हें घूरकर देख रहा था। उन्होंने ध्यान नहीं दिया और आगे चले गए। जब वापस चाबी लेने के लिए घर पर आए तो आरोपी ने डंडे से पीट दिया।

अवैध शराब जब्त
इंदौर। आजाद नगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ में आरोपी को पकड़ा है। दीपक राजपूत निवासी बाणगंगा को कल भील कॉलोनी में रोका गया। उसकी ऑटो रि?शा की तलाशी लेने पर 416 ?वार्टर अवैध शराब मिली। टीआइ इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी लसूडिय़ा, बाणगंगा और राऊ में अवैध शराब के साथ में पकड़ा जा चुका है। वह शराब की तस्करी करता है।

महिला का बैग ले भागे बदमाश
इंदौर। उज्जैन की महिला का का बैग बाइक सवार आरोपी लूटकर ले गए। जूनी इंदैर पुलिस ने बताया कि सोनिया पति दर्पण (40) निवासी ङ्क्षचतामण रोड उज्जैन की शिकायत पर अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वह साधू वासवानी नगर के गार्डन के पास से जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और बैग छीन ले गए। बैग में मंगलसूत्र रखा हुआ था।

पति ने पत्नी को पीटा
इंदौर। शराबी पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का सिर फोड़ दिया। द्वारकापुरी  पुलिस ने रुमाली चौहान रेती मंडी की शिकायत पर उसके पति रामेश्वर चौहान और सलीम भाबर पिता अमरङ्क्षसह के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि कल पति और उसका दोस्त सलीम वहां पर आए थे। रामेश्वर उससे बोला कि शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए दे दे। इस पर उन्होंने उससे कहा कि उसके पास रुपए नहीं है। वह कहां से लेकर आए। इसी बात को लेकर गाली-गलौज की और उसके साथ में मारपीट कर दी। आरोपी घर से ल_ ले आए और उसका सिर फोड़ दिया।