शराब दुकान में लगी आग
इंदौर। बिजलपुर चौराहा के पास मंगलवार तड़के एक शराब दुकान में आग लग गई। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड के अनुसार सुबह 5 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली थी। एसआइ शिवनारायण शर्मा दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शराब दुकान के पास ही में अहाता था। दुकान का शटर बंद था। अंदर से लपटें उठ रही थी। आग बुझाने में हो रही देरी को देखते हुए दुकान का शटर तोड़ा गया। शटर तोड़कर आग बुझाना शुरू किया गया। आग के कारण रह-रहकर शराब की बोतलों में विस्फोट हो रहे थे। इसके साथ ही गुबार भी उठ रहे थे। टीम ने समय रहते आग को बुझा लिया। इससे आग अहाते तक नहीं पहुंच पाई।
रुपयों के विवाद में मारपीट
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में बीती रात दो भाइयों पर हथियारबंद आरोपियों ने हमला कर दिया। 250 रुपए को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। इस पर वह वापस घर आने लगे तो रास्ते में आरोपियों ने घेरकर हमला कर दिया। लक्की पिता मुकेश (17) निवासी कृष्णबाग और उसके भाई विक्की (22) को इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि वह शिवनगर में बाबा के घर पर बैठे थे, उसे 250 रुपए देना है। इसी बात को लेकर आरोपी नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगा। वह वहां से वापस अपने घर जाने लगे, ताकी विवाद न बढ़े। आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ हथियार और पत्थर ले आया। उन्हें रास्ते में रोककर हमला कर दिया। वह कुछ कर पाते, इससे पहले ही आरोपियों ने चाकू और पत्थर मारे।
दो नवजात के शव मिले
इंदौर। आज सुबह धार रोड पर नगर निगम द्वारा लगाए गए लिटरबिन में दो नवजात के शव मिले। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने इनको लिटरबिन में फेंक दिया। दोनों नवजातों के शव को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू
इंदौर। महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने तथा उनमें सुरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग सदैव प्रयासरत रहता है । आयोग व्दारा महिलाओं की समस्याओं एवं उनके विरुद्ध अत्याचार, हिंसा व प्रताडऩा के निवारण हेतु नित नई रणनीति भी तैयार की जा रही है । इस कड़ी में घरेलू हिंसा का सामना करने वाली महिलाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिये पूर्व से संचालित हेल्प लाइन पर शिकायत के साथ ही अब घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को परामर्श एवं सहायता हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग व्दारा हेल्प लाइन नंबर 7827170170 शुरु किया गया है । पीडि़त महिलाएं अपनी समस्या के समाधान हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग सीधे इस हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर, उचित परामर्श एवं सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
बाबा रामदेव पर प्रकरण दर्ज कराएंगे परशुराम सैनिक
इंदौर। बाबा रामदेव के पंतजलि प्रोजेक्ट के विज्ञापन में साधु को अश्लील हरकत करते दिखाया गया है। परशुराम सेना महानगर से जुड़े कार्यकर्ता अनूप शुक्ला, कमल दीक्षित ने बताया कि इस तरह के विज्ञापन से साधु-संत समाज बदनाम हो रहे हैं। परशुराम सेना पतंजलि के विज्ञापन का विरोध करती है। आज 24 मई को सुबह 11 बजे सेना के पदाधिकारी तुकोगंज थाना पर बाबा रामदेव और पतंजलि के खिलाफ शिकायत करने जाएंगे।