शराबी ने पत्नी को पीटा
इंदौर। शराब के लिए पत्नी से मारपीट किए जाने के दो मामले सामने आए हैं। आरोपियों ने पत्नी से नशे के लिए रुपयों की मांग की और इनकार करने पर पीट दिया। भारती मोरे (30) निवासी बुद्ध नगर की शिकायत पर उसके पति जय मोरे के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति ने शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए की मांग की। उसने बोला कि मैं कहां से रुपए लाकर दूं। इसी बात को लेकर पति ने विवाद करते हुए उसे पीट दिया, जिससे उसके हाथ में चोंट आई। वहीं रजनी भालसे (30) निवासी भावना नगर खंडवा रोड ने पति दिलीप भालसे, कमल और कैलाश के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए रुपए मांगे। इनकार करने पर उसे पीट दिया।
रंगे हाथ पकड़ाए चोर, भागने के पहले ही मौके पर पहुंची पुलिस
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने चोरों के गिरोह को रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी एक फैक्टरी में चोरी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार शरद पिता रघुनाथ यादव निवासी लेक पैलेस कालोनी की शिकायत पर भूपेन्द्र चौधरी, राहुल अहिरवार, ङ्क्षरकू ङ्क्षसगार और सावन डाबर के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सांवेर रोड पर उनकी फार्मा फैक्टरी है। कल वहां पर पहुंचे तो ताला टूटा पड़ा था ।संदेह होने पर अपने भाई मनीष को सूचना दी। इसके साथी ही ठेकेदार सोनू और पुलिस को भी सुचना देकर बुला लिया। पुलिस के आने पर जब वह अंदर गए तो आरोपी सामान बटोर रहे थे। उन्हें देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है।
किशोरी से हरकत
इंदौर। महू पुलिस ने एक किशोरी के अपहरण और उसके साथ अश्लील हरकत किए जाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर हर्ष निवासी इंदौर के खिलाफ केस दर्ज किया है। किशोरी का आरोप है कि वारदात दो साल पहले आरोपी ने उसे मिलने के लिए महू के एक स्कूल में बुलाया। यहां से उसे बहला फुसलाकर अपने साथ इंदौर ले आया। यहां उसके साथ अश्लील हरकत की और वीडियो बना लिया। उसने विरोध किया तो आरोपी उसे वापस स्कूल के बाहर छोड़कर चला गया। वारदात के कुछ दिन बाद उसने बात करना बंद कर दिया। आरोपी हाल ही में उसे वापस मिला और धमकाया कि उसका जो वीडियो बनाया था, वह उसे वायरल कर देगा। इस पर उसने परिवार को इस बारे में बताया तो वह उसे पुलिस के पास ले गए।
डेढ़ साल बाद पकड़ाया हत्या का आरोपी भूत
इंदौर। पुलिस ने हत्या के एक फरार आरोपी को करीब डेढ साल बाद गिरफ्तार किया है। उसने एक युवक की इसलिए हत्या कर दी थी कि वह उसे भूत-भूत कहकर चिढाता था। आरोपी सुनसान पड़े घरों में छिपकर फरारी काट रहा था। संयोगितागंज इलाके में करीब डेढ साल पहले एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए आए सीआरपी लाइन निवासी भूमराज की आशीष पिता जीतू,सीआरपी लाइन ेने डेंड ेसे पीट-पीटकर इसलिए हत्या कर दी थी कि भूमराज ने उसे भूत-भूत कहकर चिढा दिया था। आशीष खाली पड़े सरकारी क्वार्टर में छिपकर फरारी काट रहा था। पुलिस टीम ने सर्चिंग की तो वह पकड़ा गया। उसने कुछ दिन पहले भी एक घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
धोखाधड़ी का फरार आरोपी पकड़ाया
इंदौर। कनाड़ा इमिग्रेसन के नाम से झूठ बोलकर 12 लाख से अधिक की धोखाधड़ी कर फरार हुए आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कॉल सेंटर टेलेंट एरा इमिग्रेशन प्रालि कम्पनी खोली थी। आरोपी दूसरे के नाम से सिम लेकर कॉल करता था। हर बार वह अपना नाम गलत बताया था। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि धोखाधड़ी का फरार आरोपी दिल्ली से आकर विजयनगर में किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने सूर्यप्रताप सिंह पिता केशवसिंह चौहान निवासी दिल्ली को पकड़ा। उसने बताया कि वर्ष-2019 में टेलेंट एरा इमिग्रेशन प्रालि की दिल्ली स्थित ऑफिस पर कॉल कर कनाडा इमिग्रेशन के नाम से फरियादी से पैसे ले लिए। इसके बाद क्वालिफिकेशन डॉक्यूमेंट कनाडा से अप्रूव नहीं होने की बात कहकर 12 लाख 44 हजार 338 रुपए हड़प लिए। आरोपी के पास मिले आधार कार्ड पर अंकित पता भी फर्जी था। आरोपी हमेशा ठगी के लिए कॉलिंग का उपयोग कर ऑनलाइन पैसे लेकर ठगी करता था।
रंजिश में युवक पर चाकू से हमला
इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भाटखेड़ी में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां शराब दुकान के पास अहाते पर काम करने वाले युवक को उसके ही रिश्तेदार ने चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया। जिसे शहर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर इंदौर रैफर किया है। मंगलवार दोपहर किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले भाटखेड़ी में शराब की दुकान के पास अहाते पर काम करने वाले लल्ला पवार 25 निवासी खरगोन को उसके ही रिश्तेदार ने पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान लल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे शहर के सिविल अस्पताल लाया गया।
घायल लल्ला ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसके ही दोस्त आकाश जाधव ने उस पर चालू से हमला कर दिया। दोनों का पुराना विवाद है और मंगलवार को आकाश ने मिलने के बहाने लल्ला को अहाते से बाहर बुलवाया था। आरोपी आकाश हरदा का रहने वाला है। वह घटना करने के बाद वहां से फरार हो गया। फिलहाल घायल युवक लल्ला को इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं, किशनगंज पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।