कुख्यात बदमाश कल्लू उर्फ वाहिद पर रासुका
इन्दौर। पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश कल्लू उर्फ वाहिद पिता छोटे खान उम्र 40 साल निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। बदमाश कल्लू उर्फ वाहिद पिता छोटे खान उम्र 40 साल निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर थाना खजराना का सूचीबद्ध बदमाश है, जो क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। बदमाश के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, लूट, डकैती आदि विभिन्न प्रकरण विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
33 बार रेड सिग्नल तोडऩे वाली कार जब्त
इंदौर। यातायात पुलिस ने कल एक ऐसी कार को जब्त किया है जो रेड सिंग्नल तोडऩे को शान समझती थी। उसके चालक को पकड़कर 33 बार तोड़े गए रेड सिंग्नल का जुमार्ना भरने को कहा गया उसने इंकार किया तो कार जब्त कर ली गई है। यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त महेश चंद्र जैन के अनुसार कल यातायत विभाग की टीम पलासिय से मनोरमागंज तरफ जाने वाले रास्ते पर खड़ी थी। यहां गलत दिशा में आने वाले और रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही थी। 60 चालान यहां बनाए गए। उनसे 30 हजार का जुमार्ना भी वसूला गया। इसी दौरान कार नंबर एमपी 09 सीएम 4601 के चालक को रोका गया। कार ने अब तक कितनी बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है जब यह जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि 33 बार रेड लाइट का उल्लंघन कार चालक ने किया है। आरोपी कार चालक से जुमार्ने की राशि भरने को कहा गया उसने इनकार किया तो कार जब्त कर ली गई है।
डकैती डालने के पहले ही पकड़ाए
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने नाबालिग बदमाशों की टोली को पकड़ा है। बदमाश एक शराब दुकान में डाका डालने की तैयारी कर रहे थे। उनके कब्जे से गाडिय़ां, छुरा , मिर्च पाउडर भी जब्त हुआ है। वाहन चोरी और अन्य मामलों में उनसे पूछताछ जारी है। भंवर कुआं थाने में पदस्थ उप निरीक्षक सत्यराम आरोलिया के अनुसार बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रतीक्षा ढाबे के पीछे खाली मैदान पर कुछ संदिग्ध लड़के बैठे हैं जो किसी बड़ी वारदात की तैयारी में है। तुरंत पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी कर छापा मारा। यहां धार जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले आधा दर्जन बदमाश मिले। सभी की उम्र 14 से 17 साल के बीच है। छुरा, मिर्च पाउडर, प्लायर, लोहे की टामी, और गाडिय़ां मिली है।
सिटीजन कॉप ऐप पर शिकायत, 540 गुम मोबाइल किए सुपुर्द
इंदौर। सिटीजन कॉप ऐप आमजन के लिए फायदा का ऐप होता जा रहा है। मोबाइल गुमने की शिकायत ऐप पर करने के बाद पुलिस ने अन्य शहरों जैसे दिल्ली, मुम्बई, बिहार, राजस्थान, उडीसा, इलाहबाद, हरियाणा आदि से मोबाइल बरामद किए। बरामद किए गए 540 मोबाइल को वापस लौटाए हैं। अपराध शाखा (सायबर सेल) द्वारा सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में प्राप्त गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए 2021-22 की शिकायतों का निराकरण कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। क्राइम ब्रांच ने 540 मोबाइल विभिन्न शहरों से बरामद किए हैं। इनके कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है। उक्त मोबाइल असली मालिक के सुपुर्द किए हैं।