बाइक में लगाई आग
इंदौर। एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी बाइक में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी और भाग निकले। आसपास के लोगों ने आग बुझाई। घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है। सामाजिक कार्यकर्ता गणपत यादव ने पुलिस को बताया कि बापू नगर में छोटेलाल करोले की मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब एक बजे बदमाश गाड़ी को आग के हवाले कर मौके से फरार हो गए। वहां आसपास और भी गाडिय़ा खड़ी थी। तभी एक व्यक्ति वहां से गुजर रहा था। उसने मोटरसाइकिल में आग लगी देखी तो शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को इकठ्ठा किया। रहवासियों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो आसपास में खड़ी गाडिय़ां भी उसकी चपेट में आ जाती और बड़ा हादसा हो सकता था।
सास-बहू पर किया हमला, बाइक टकराने को लेकर हुआ था विवाद
इंदौर। बाइक टकराने की बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें युवक ने अपने ससुर और साले के साथ मिलकर सास-बहू पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि सुशीला पति जय भावस्कर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कि मैं अपने बेटे आशीष के साथ बाइक पर जा रही थी। इस दौरान घर के बाहर बाइक उठाते ही पड़ोस में रहने वाली मनीषा से बाइक टकरा गई। इस पर मनीषा का पति महेश मेरे और आशीष के साथ गाली गलौज करने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद महेश अपने ससुर मुकेश और साले कान्हा को लेकर जबरन मेरे घर में घुस आया। तीनों ने डंडे से हमला कर दिया और मेरी बहू रेनू से भी मारपीट की। इस दौरान जब रोशनी बीच-बचाव करने आई आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
शराब पीने को लेकर झगड़ा, चाकू मारा
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में शराब पीने की बात को लेकर दो दोस्तों में झगड़ा हो गया जिसके बाद आरोपी ने युवक को चाकू मार दिया। गणेश पिता प्रीति सिंह निवासी नंदबाग ने बॉबी और अजय के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गणेश ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से जा रहा था। रास्ते में उसे उसका दोस्त बॉबी मिला। बॉबी शराब के नशे में था। इस दौरान बातचीत करने लगा। इसी बीच शराब पीने की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और बॉबी गाली गलौज करने लगा। जब मैंने उसे गाली देने से मना किया तो उसका दोस्त अजय कहां पहुंचा और नुकीली चीज मार कर मुझे घायल कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर दोनों फरार हो गए।
युवक ने खाया जहर
इंदौर। एक युवक ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है थ्क फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस के अनुसार मृतक जितेंद्र पिता मनोहर निवासी चंद्रावतीगंज है। पुलिस उसकी मोबाइल शॉप है, जिसमें उसने करीब दो लाख का माल लोन लेकर भरा था। लॉकडाउन में दुकान नहीं चलने और आर्थिक तंगी के चलते उसने किस्त नहीं भरी थी। लोन वाले उसे काफी समय से प्रताडि़त कर रहे थे। फायनेंस वालों की प्रताडऩा से तंग आकर युवक ने कल दुकान में जहर खा लिया। इसके बाद घर पहुंच सो गया। अचानक तबियत बिगडऩे पर उसने परिजनों को जहर खाने की सूचना दी। इस पर परिजन उसे एमवॉय हॉस्टिपटल लेकर पहुंचे जहां उसकी उपचार के बाद मौत हो गई।
पत्नी ने फर्शी मारकर सिर फोड़ा
इंदौर । मल्हारगंज इलाके में एक अस्पताल के सामने पत्नी ने अपने पति को फर्शी दे मारी। पति -पत्नी में मनमुटाव चल रहा था। पति अपनी पत्नी से मिलने गया था। यहां पत्नी और उसके साले ने हमला कर उसे घायल कर दिया। मामला मल्हारगढंज थाना क्षेत्र के निहार नेत्रालय के सामने राज मोहल्ले का है। फरियादी राज पिता ललित देवराय निवासी पंचमूर्ति नगर की शिकायत पर आरोपी दीपिका और उसके भाई श्याम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। राजेश ने बताया कि वह अपने साले श्याम के साथ पत्नी दीपिका से बात करने के लिए अस्पताल के बाहर पहुंचा था। पत्नी दीपिका ने बात करने से इंकार कर दिया और गालियां देना शुरू कर दी। पति ने विरोध किया तो आरोपी पत्नी ने फर्शी का टुकड़ा सिर पर दे मारा। साला श्याम जो साथ में बातचीत के लिए लेकर गया था। उसने भी दीपिका के साथ मिलकर मारपीट की
दोस्तों को लगा दी चपत
इंदौर । लसूडिय़ा इलाके में एक दोस्त ने ही अपने दो दोस्तों को चपत लगा दिया। तीनों साथ में किराए के कमरे में रहते थे। आरोपी दोस्त अपने रूम पार्टनर की गाड़ी, मोबाइल और एटीएम कार्ड कमरे पर से निकाल ले गया। बाद में एटीएम से पैसे भी निकाल लिए। पुलिस ने मामले में अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। लसूडिय़ा थाने में फरियादी रवि क्षत्रिय निवासी चिकित्सक नगर की शिकायत पर आरोपी निकेत श्रीवास्तव के खिलाफ दर्ज किया गया है। रवि ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रतीक और अनिकेत के साथ चिकित्सक नगर में किराए के कमरे में रहता था। तीनों दोस्त नौकरी करते हैं। करीब 1 माह पहले उनका रूम पार्टनर अनिकेत श्रीवास्तव उनके कमरे से बाकी 2 के मोबाइल, एक की मोटरसाइकिल और एटीएम कार्ड निकाल ले गया। गाड़ी कुछ दिनों पहले ही खरीदी गई थी। आरोपी निकेत ने बाद में कार्ड से पैसा भी निकाल लिया। फरियादी का कहना है कि कई बार उन्होंने आरोपी को वापस बुलाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं आया। बाद में शिकायती आवेदन दिया गया आरोपी की तलाश जारी है।
अवैध शराब की तस्करी में पकड़ाए
इंदौर । भंवरकुआं पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से 60 लीटर अवैध शराब भी जब्त से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम राहुल नायक पिता मंगल सिंह नायक निवासी विदिशा और धूल सिंह उर्फ गुलशन निवासी मूसाखेड़ी आजाद नगर है। दोनों यामाहा मोटरसाइकिल से कल रात प्रतीक्षा ढाबे के पीछे खाली मैदान रिंग रोड से गुजर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। उनके पास से प्लास्टिक की सफेद केन में 60 लीटर कच्ची शराब रखी हुई मिली है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।