घायल ने दम तोड़ा
इंदौर। तेजाजीनगर इलाके में ट्राले की टक्कर से घायल हुए युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उज्जैन में रहने वाले शालीगराम मालवीय 4 सितंबर को महेंद्र ट्रैक्टर शोरूम के सामने बायपास रोड से जा रहे थे तभी ट्राला जीजे 05 वायवाय 7580 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कल इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जेब से पर्स चुराकर भाग निकला
इंदौर। राऊ इलाके में बदमाश घर जा रहे युवक की की जेब से पर्स निकालकर भाग निकला। पुलिस के अनुसार नेहरू नगर निवासी लालसिंह चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह हनुमान मंदिर के पास से जा रहा था तभी मोहल्ले में रहने वाला लक्की पिता तेजराम चौहान आया और उसकी जेब से पर्स लेकर भाग गया। लक्की का उसने पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लगा। लालसिंह ने बताया कि पर्स में 1050 रु. नकदी, ड्रायविंग लायसेंस व अन्य कागजात रखे हुए थे। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पत्नी काम पर से लौटी तो फंदे पर लटका मिला पति
इंदौर। एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह किराना दुकान पर काम करता था। उसकी पत्नी काम पर से लौटी तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला। विजय नगर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम कैलाश पिता हरि निवासी मालवीयनगर है। वह मूल रूप से खंडवा के छनेरा का रहने वाला था। उसके साले रोहित के अनुसार वह किराना दुकान पर काम करता था। कैलाश की पत्नी भी काम पर जाती है। कल पत्नी काम पर से लौटी तो पति घर में फांसी पर लटका मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार फिलहाल खुदकुशी की वजह साफ नहीं हुई है।
शराब के लिए बहाया खून, पांच सौ रुपए नहीं दिए तो मारा चाकू
इंदौर। एक बदमाश ने शराब पीने के लिए 500 रुपए नहीं देने पर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। सदर बाजार पुलिस के अनुसार फरियादी सईद खान निवासी मराठी मोहल्ला की शिकायत पर आरोपी विशाल दातिर निवासी बक्षीबाग बस्ती मल्हार आश्रम के पीछे के खिलाफ अड़ीबाजी और चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सईद ने पुलिस को बताया कि वह इमली बाजार देशी कलाली गेट के सामने से गुजर रहा था तभी विशाल ने उसे रोका और 500 रु. मांगे। उसने पैसे ना होने की बात कही तो आरोपी ने वहीं खड़े एक सब्जी के ठेले पर रखे चाकू को उठाकर उस पर हमला कर दिया। घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इसी प्रकार चंदननगर पुलिस ने बताया कि आमवाला रोड पर रहने वाला हफीज पठान ने शिकायत दर्ज कराई कि वह राजकुमार नगर चौराहे पर आटो में सवारी बैठा रहा था, तभी रईस रस्सीवाला आया और गालियां देने लगा। जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी और आटो में रखी बीयर की बॉटल उसके सिर पर दे मारी। बीचबचाव करने उसका दोस्त सलामुद्दीन आया तो उसे भी ईंट मारकर घायल कर दिया। आरोपी ने धमकी दी कि आइंदा यहां से सवारी बैठाई तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाच शुरू कर दी।
तवा से फोड़ दिया सिर
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने स्वर्णबाग कालोनी में रहने वाले संदीप कोचरे की शिकायत पर गोलू पिता लल्लू के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि वह कृष्णबाग कालोनी से जा रहा था, वहां गोलू पिता लल्लू मिला और उससे कहने लगा कि तू मेरे पापा को शराब क्यों पिलाता है। जब फरियादी ने कहा कि मैं तेरे पापा को शराब नहीं पिलाता हूं तो उसने गालियां देते हुए सिर पर तवा दिया, जिससे खून निकलने लगा।
पति-बेटे ने की जमकर मारपीट
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में अधेड़ महिला को पति और बेटे ने पीट दिया। पुलिस के अनुसार संत रविदास नगर में रहने वाली सुशीला करोले ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति सुखलाल करोले ने बेवजह उसके साथ गालीगलौच की व जमकर मारपीट की, जब उसने विरोध किया तो सुशीला के छोटे बेटे आकाश ने उसे उठाकर सिर के बल फेंक दिया जिससे सिर में चोट आई। बड़े बेटे दुर्गेश ने मुझे बचाया। पति व छोटे बेटे ने धमकी दी कि आइंदा तू इस घर में दिखी तो जान से खत्म कर देंगे।
महिला से की बदसलूकी
इंदौर। एमजी रोड पुलिस को गांधीग्राम सब्जी मंडी में रहने वाली जोया खान ने बताया कि वह स्नेहलतागंज से जा रहा थी तभी नदीम खान आया और पैसों की बात को लेकर विवाद करने लगा और गालियां दी। जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने उसके बाल खींचे और झूमाझटकी कर मारपीट कर दी। जाते-जाते आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
जाली मार्कशीट बनाने वाले को तलाशने जाएगी इंदौर पुलिस
इंदौर। जाली मार्कशीट बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद जानकारी जुटाई तो पता चला कि मामले में और भी लोग जुड़े हुए हैं। इसके बादअब पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए बाहर जाएगी।
सहर्ष इंस्टीट्यूट आफ आइटी मैनेजमेंट के संचालक सतीश गोस्वामी से फर्जी मार्कशीट बनाने के संबंध में तिलकनगर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी 17 सितंबर तक रिमांड पर है। सतीश ने बताया कि उसके मप्र के अलावा हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र और बिहार के भी लोग फर्जी मार्कशीट बनाने में शामिल हैं। पुलिस अब इन राज्यों में जाकर बताए गए स्थानों पर स्थानीय पुलिस की मदद से छापामार कार्रवाई करेगी। आरोपी ने अब तक फिलहाल तीन नाम कबूल किए हैं, जिसमें कर्नाटक के व्यंकटेश, राजस्थान का कृष्णा और जयपरुर के अमजद है। व्यंकटेश दिल्ली की यूनीवर्सिटी और कृष्णा मप्र की और अमजद अन्य यूनीवर्सिटियों की जाली मार्कशीट तैयार करवाता है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये मार्कशीट कैसे तैयार करते हैं।