Highlights

इंदौर

प्लाट धोखाधड़ी में तीन साल से फरार आरोपी पकड़ाया

  • 04 Jun 2021

इंदौर। प्लाट की धोखाधड़ी में तीन साल से फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ  2018 में मामला दर्ज किया था। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम था।
सिमरोल थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शिवहरे ने बताया कि आरोपी इमरान पिता अब्दुल रशीद (29) निवासी ग्राम भौरासा जिला देवास हालमुकाम सिकन्दराबाद कालोनी खजराना को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था।
ऐसे की थी धोखाधड़ी
पूछताछ में आरोपी इमरान ने बताया है उसके रिश्तेदार शाबिर पिता शकूर पटेल व आसिफ पटेल द्वारा वर्ष 2012 में ग्राम घोसीखेडा में प्राईम प्रगति टाउनशिप के नाम से एक कालोनी काटी थी, जिसका आफिस नवरंग प्लाजा में था। जहां से आरोपियों ने विज्ञापन के माध्यम से ग्राहकों को जाल में फंसाकर उन्हे कम दामों में प्लाट उपलब्ध कराने ओर इंदौर शहर की सबसे विकसित कालोनी उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर बुकिंग करते हुए धोखाधड़ी की।
रिसेप्शन पर बैठता था
आरोपी इमरान ने पूछताछ में बताया कि वह सपना-संगीता के आफिस में रिसेप्शन पर बैठता था एवं ग्राहकों साईड विजिट कराता था। बुकिंग के रुपए एवं माह की किश्ते लेकर उन्हे रसीद भी काटकर देता था। ग्राहकों के साथ की गई धोखाधडी से प्राप्त रुपए कम्पनी के अकाउंट में जमा कराता था।
सभी एक साथ फरार हो गए
आरोपी प्लाट धारको के साथ 2012 से 2018 तक धोखाधडी करते रहे, उसके बाद सभी फरार हो गए थे।  पुलिस द्वारा आरोपी इमरान से धोखाधडी के रुपए एवं साथी आरोपी शाबिर पटेल, आसिफ  पटेल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।