Highlights

इंदौर

घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ा

  • 09 Jun 2021

इंदौर। आटो की टक्कर से घायल बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि 72 वर्षीय गोपालदास कसेरा निवाीस मल्हारगंज एक्टिवा से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आए आटो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आटो चालक भाग निकला था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ऑटो पलटा, चालक की मौत
बीती रात मालवा मिल के पास हुए एक सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की मौत हो गई। वह ऑटो लेकर घर जा रहा था। तभी असंतुलित होकर उसकी गाड़ी पलटी खा गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई । मामला शेल्बी अस्पताल के नजदीक का है । मृतक का नाम राजेश पिता भगवानदीन (50) निवासी नई जीवन की फेल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
बेकाबू ट्रक भेड़ों के झुंड पर चड़ा, 20 की मौत
सिमरोल इलाके में एक बेकाबू ट्रक ने भेड़-बकरियों के झुंड को चपेट में ले लिया। इस हादसे में 20 भेड़ों की जान चली गई । पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ  केस दर्ज किया है । सिमरोल पुलिस के अनुसार फरियादी कैलाश पिता राणाजी निवासी राजस्थान की शिकायत पर ट्रक नंबर आरजे 09 जीए 5035 के चालक के खिलाफ  केस दर्ज किया गया है। कैलाश भेड़- बकरियां चराता है। उसके पास 100 से ज्यादा पशु हैं। वह अपने पशुओं को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहा था। उसी दौरान इंदौर खंडवा रोड रेलवे क्रासिंग के पास चोरल के नजदीक ट्रक चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए भेड़ बकरियों के झुंड को चपेट में ले लिया था। कैलाश के अनुसार हादसे में उसे लाखों का नुकसान हुआ है।