Highlights

इंदौर

पिस्टल के साथ धराया जिलाबदर बदमाश

  • 09 Jun 2021

इंदौर। पुलिस ने जिलाबदर बदमाश क्षेत्र में घूमते हुए गिरफ्तार किया है।  उसके पास पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुआ है। बताया जाता है कि आरोपी ने हवाई फायर भी किया था।
देपालपुर पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम सद्दाम पिता निसार खान (32) निवासी मंगलेश्वर मार्ग देपालपुर है। आरोपी आपराधिक किस्म का होकर कई वारदातों में लिप्त रहा है। इसके रिकार्ड को देखते हुए गत 23 मार्च को उसे छह माह के लिए जिलाबदर किया गया था। बताया जाता है कि आरोपी घर में रहकर फरारी काट रहा था और तालाबंदी खुलने की खुशी में उसने मोहल्ले में हवाई फायर किया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर  उप निरीक्षक दीपक राठौर आरक्षक राजपाल गुर्जर, देवेन्द्र गुर्जर, राजेश चौहान, सुधीर शर्मा को घेराबंदी कर गिरफ्त में ले लिया। तलाशी में सद्दाम के कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक कारतूस का खाली खोका कीमती पांच हजार रुपये मिले। आरोपी के खिलाफ देपालपुर पुलिसने धारा-336 आईपीसी 25-27 आम्र्स एक्ट के साथ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।