Highlights

देश / विदेश

MP में ठंड का तांडव: इंदौर में सामान्य से 6 डिग्री नीचे पहुंचा पारा, फ्लाइट्स और ट्रेनें घंटों लेट

  • 17 Dec 2025

इंदौर। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन और देवास में घने कोहरे के साथ तेज ठंडी हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सड़क यातायात के साथ-साथ हवाई और रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
इंदौर में ठंड ने तीखे तेवर दिखाए हैं और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे चला गया और 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य तापमान से 5.8 डिग्री कम है। इससे पहले मंगलवार को दिन का तापमान 26.6 डिग्री था, लेकिन रात भर चली तेज ठंडी हवाओं ने पारे को नीचे गिरा दिया। सुबह के वक्त शहर में घना कोहरा छाया रहा, हालांकि बाद में तेज धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली।
घने कोहरे और कम दृश्यता की मार यातायात व्यवस्था पर पड़ी है। इंदौर आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स निरस्त करनी पड़ी हैं और देशभर में कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। उत्तर भारत, विशेषकर दिल्ली में खराब मौसम और घने कोहरे का सीधा असर मध्य प्रदेश के रेल यातायात पर पड़ा है। दिल्ली से भोपाल और इंदौर की ओर आने वाली ट्रेनें लगातार दूसरे दिन घंटों की देरी से पहुंचीं।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लंबी दूरी की ट्रेनों पर कोहरे का सबसे ज्यादा असर हुआ है। कुछ ट्रेनें 6 से 7 घंटे तक विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर कड़ाके की ठंड में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेनों की गति धीमी रखनी पड़ रही है। हालांकि ट्रेनों में एंटी फॉग डिवाइस लगाए गए हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं, जिसके चलते ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है।
साभार अमर उजाला