कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बड़ी खबर सामने आई है. साल 2002 के बहुचर्चित नीतीश कटारा ऑनर किलिंग केस के दोषी सुखदेव यादव उर्फ पहलवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार मंगलवार रात लगभग 10 बजे यह हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी.
बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से 55 साल के सुखदेव यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य साथी विजय गुप्ता और भगवत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा कुशीनगर जिले के तमकुही रोड इलाके में हुआ.
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुखदेव यादव वही व्यक्ति था जिसे दिल्ली के हाई-प्रोफाइल नीतीश कटारा मर्डर केस में दोषी ठहराया गया था.
इस केस में पूर्व सांसद डी.पी. यादव के बेटे विकास यादव और भतीजे विशाल यादव को भी सज़ा हुई थी. मामला उस समय का था जब 16 फरवरी 2002 की रात नीतीश कटारा को ग़ाज़ियाबाद के एक शादी समारोह से अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी.
साभार आज तक
देश / विदेश
नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी सुखदेव यादव की सड़क हादसे में मौत
- 30 Oct 2025



