इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तकरीबन 3 महीने पहले ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश के तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के सीएमडी व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक रबि सीजन को लेकर ली गई जिसमें स्पष्ट तौर से निर्देश जारी किए गए हैं कि रबी सीजन के दौरान 3 महीने तक ग्रामीण क्षेत्रों में
यदि किसानों की बिजली को लेकर शिकायत आई तो उसके जिम्मेदार अफसर होंगे।
इसका नतीजा यह निकला कि लगभग प्रदेश भर के 11 लाख से अधिक किसानों को समय पर 28 सौ मेगावाट बिजली मिल रही है। बताया जाता है कि अकेले संभाग स्तर पर ही बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मरों को सुधारने और नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही अब इंदौर उज्जैन में तकरीबन चार चार हजार डिपो के माध्यम से रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वानी में दो-दो हजार ट्रांसफार्मर लगे थे। इसके साथ ही रबी सीजन के लिए जो तैयारी की गई है उसके अनुसार ही बिजली किसानों को मिल रही है। यह भी कहा जा रहा है कि लाखों किसानों को समय पर बिजली मिलने के कारण किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी और ना ही यह परेशानी होगी कि बिजली समय पर नहीं मिल रही है।
बिजली अधिकारियों के मुताबिक बिजली कंपनी मालवा निमाड़ में ही करीब 800 मेगावाट बिजली समय पर मिल रही है और इस दौरान कंपनी की कुल वैसे भी मांग तक पहुंच जाती है। इसलिए समय पर बिजली दी जा रही है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक के मुताबिक किसानों को सिंचाई में दिक्कत ना हो इसको लेकर काम हो रहा है इसलिए 3 महीने ऐसे ही इसकी तैयारी की गई और उसी तैयारी के अनुसार काम किया जा रहा है। अब किसी भी तरह से बिजली की परेशानी ना हो और यदि इसमें ट्रांसफार्मर भी खराब होता है तो तुरंत ही सुधारने का काम भी किया जा रहा है।
पूरे संभाग स्तर पर एक हजार से अधिक स्थाई कनेक्शन 3 महीने के लिए किसानों ने रबी सीजन के लिए खास तौर से लिया है ताकि बिजली सप्लाई बराबर हो सके। बिजली अधिकारियों का कहना है कि इन 3 महीने तक किसी भी तरह से सिंचाई में दिक्कत ना हो इसको लेकर ग्रामीणों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसानों की शिकायतें मिलने पर ही तुरंत ही कार्रवाई के निर्देश भी ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने दिए हैं । यही कारण है कि इस बार रबी सीजन में किसी तरह से बिजली के मामले में किसानों की शिकायतें नहीं मिल रही है।
इंदौर
बिजली की शिकायत आई तो अधिकारियों की खैर नहीं

- 31 Dec 2019