इंदौर। जनता कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले रसूखदारों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। ठेले-दुकान, फेरी वालों से शुरू हुई कार्रवाई अब शोरूम तक पहुंच गई है। लसूडिय़ा थाना पुलिस ने तो तीन कार शोरूम के मैनेजर व सुपरवाइजर के विरुध्द केस दर्ज किए है।
टीआइ इंद्रमणि पटेल के मुताबिक सोमवार को किया मोटर्स खुला होने की सूचना मिली थी। नगर निगम, तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंची और रोम सिंह निवासी ज्ञानशीला, ज्ञानेश्वर निवासी फोनेक्स टाउनशिप, राहुल निवासी सोलंकी नगर,राजेंद्र निवासी विजय नगर,राजेश निवासी भाग्यलक्ष्मी कालोनी, मालिक तथा प्रबंधक शक्ति श्रीधरन और मैनेजर रोहित जैन के खिलाफ केस दर्ज किया। जबकि मंगलवार को टीम ने सांघी मोटर्स पर छापा मार प्रीतमसिंह और रेनाल्ट कार से अंशुल जैन निवासी रायल अमर ग्रीन निरंजनपुर और नरेश जोशी निवासी भागीरथपुरा को धारा 188 के तहत् पकड़ा। आरोपित प्रतिबंध के बावजूद कार शोरूम खोल कर कारें निकाल रहे थे। पुलिस पहुंची तो कार्रवाई का विरोध किया और कहा उन्होंने शोरूम साफ सफाई करने के लिए खोला था।
लस्सी और चाट दुकानों पर भी कार्रवाई
पंढरीनाथ थाना पुलिस ने प्रिंस यशवंत रोड़ स्थित महादेव लस्सी के संचालक अशोक वाधवानी निवासी रुपरामनगर के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपित तय समय के बाद दुकान खोलकर दूध बेच रहा था। इसी प्रकार संयोगितागंज थाना पुलिस ने नवलखा पर काव्या चाट सेंटर के संचालक करण के खिलाफ केस दर्ज किया है।
छेड़छाड़ का केस
लसूडिय़ा थाना पुलिस ने चिकित्सक नगर निवासी महिला की शिकायत पर आरोपित गणेश अवसरमौर के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि गणेश रात्रि में घर में घुस गया और उसके साथी अश्लील हरकतें करने लगा।
इंदौर
पिछले दरवाजे से निकल रही थीं चमचमाती कारें, पुलिस ने धावा बोल मैनेजर-कर्मचारी पकड़े
- 03 Jun 2021