Highlights

इंदौर

आतंकवाद दुनिया में बहुत बड़ा असुर है जो रावण के सिर की तरह अपना रूप बदलता जा रहा है...!

  • 12 Nov 2025

व्यक्ति से लेकर समाज, राज्य और राष्ट्र सबको सतर्क रहने की जरूरत है..!!
हम सबको मिलकर रामकार्य करना चाहिए ताकि हराम का निर्वाण हो और राम का निर्माण हो - - पू.मोरारी बापू

@ डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट, (नप्र)

इंदौर। पू.मोरारी बापू अपने निज प्रवास के अंतर्गत मंगलवार इंदौर पहुंचे। इंदौर में रूपेश व्यास के निवास पर माताजी के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात मीडिया से चर्चा में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इंदौर अपने आप में एक तीर्थ भूमि है यहां महाकाल ओंकारेश्वर और मां अहिल्याबाई का पावन संगम है। दिल्ली ब्लास्ट पर पीड़ा व्यक्त करते हुए इसको अमानवीय घटना बताते हुए कहा कि आतंकवाद रावण के सिर की तरह खतरनाक रूप लेता जा रहा है सभी को सतर्क रहना चाहिए। सरकार और एजेंसियां सख्त कार्रवाई करेगी। युवा और समाज जागृत हो रहे हैं और यह जागृति ऐसी घटनाओं के विरोध में बहुत जरूरी है ।