कोटा: राजस्थान के कोटा से बड़ी खबर सामने आई है। एक स्कूल वैन का टायर फट गया और वह सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकरा गई। हादसे में दो स्कूली बच्चियों की मौत हो गई, जबकि छह बच्चे घायल हुए हैं। वैन चालक भी घायल है। हादसा कोटा जिले के इटावा कस्बे का है, जहां घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें इलाज के लिए कोटा जिला मुख्यालय रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैंता गांव से बच्चे लेकर ईको स्कूल वैन इटावा आ रही थी। इसी दौरान उसका टायर फट गया। वैन लहराती हुई अनबैलेंस होकर सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। स्कूल वैन में सवार बच्चे सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे। राहगीरों ने झाड़ियों में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। मौके पर चीख-पुकार मच गई। दो गंभीर रूप से घायल बच्चियों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
निजी स्कूलों की वैन और बोलेरो गाड़ी के बीच यह टक्कर हुई है। जिन परिवारों ने अपनी दो बेटियों को खोया है, उनमें कोहराम मच गया है। घायल बच्चों के परिजन भी बेहद चिंतित हैं। हादसे में गर्ल स्टूडेंट्स पारुल आर्य और तनु नागर की मौत हुई है। ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए घायल सागर, भूमित, प्राची, राखी, रोनित, विहान और परवेज (वैन चालक) को इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है।
साभार नवभारत टाइम्स
देश / विदेश
कोटा में स्कूल वैन और बोलेरो की भिड़ंत में दो छात्राओं की मौत, छह घायल
- 01 Nov 2025



