शामली. उत्तर प्रदेश के शामली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घरेलू कलह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों (14 साल और 6 साल) की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों शवों को घर के अंदर ही पहले से खोदे गए सेफ्टी टैंक (शौचालय के गड्ढे) में दबा दिया गया. हत्यारोपी पति पत्नी के बुर्का न पहनने से भी नाराज था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति फारुख को हिरासत में ले लिया है और शवों की तलाश जारी है. पूरा मामला कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ी दौलत गांव का है.
दरअसल, 9 दिसंबर से पत्नी और दोनों बेटियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थीं. परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की, तो शक की सुई पति फारुख पर जाकर टिक गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शामली एन.पी. सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पति फारुख ने ही गोली मारकर हत्या की और फिर तीनों शवों को घर में खोदे गए लैट्रिन के गड्ढे में दबा दिया. हत्या से मारपीट की आशंका जताई जा रही है.
साभार आज तक
देश / विदेश
UP: बुर्का न पहनने पर पत्नी और दो बेटियों की हत्या, घर के अंदर गड्ढा खोदकर गाड़ दिए शव
- 17 Dec 2025



