इंदौर। आज अंबेडकर नगर झोन पर दो महिला कांग्रेसी पार्षदों ने जेड ओ पर पक्षपात करने और भाजपा पार्षदों के वार्डों को प्राथमिकता दिए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने दखल दिया और मामले को शांत करवाया। दरअसल 2 दिन पूर्व अंबेडकर झोंन पर एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने हितग्राही पर्चियों का वितरण किया, जिसमे कॉन्ग्रेसी पार्षदों की उपेक्षा की गई। इसके अलावा वार्ड में कर्मचारियों के कमी, जेड ओ की बेरुखी, विभिन्न कार्यों की फाइल अटकने जैसे मामलों को लेकर वार्ड 45 की पार्षद सोनिला मिमरोट भाटिया और वार्ड 46 की पार्षद सेफू कुशवाह का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होने जेड ओ सुतार की जमकर लू उतार दी। हंगामा की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने जेड ओ और अन्य अधिकारियों से चर्चा की और और मामले को शांत करवाया।
इंदौर
अंबेडकर नगर झोन पर हंगामा, कांग्रेसी पार्षदों ने जेड ओ पर लगाए आरोप
- 17 Dec 2022