Highlights

इंदौर

अगले साल जून में मिलेगी सिरपुर तालाब को सीवरेज के गंदे पानी से मुक्ति

  • 15 Mar 2023

40 करोड़ खर्चकर हो रहा 20 एमएलडी क्षमता वाले एक और ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण
इंदौर। शहर में इतिहास और पर्यावरण दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण सिरपुर तालाब को अब अगले साल तक हर हाल में बारिश के पानी के साथ आने वाले सीवरेज के गंदे पानी से भी मुक्ति मिलने वाली है। आसपास की कालोनियों से बहकर आने वाला सीवरेज का पानी अब अगले साल से तलाब में नहीं मिल पाएगा। सीवरेज के पानी से लगातार दूषित होते तालाब को स्वच्छ करने के लिए अब यहां निगम का ड्रैनेज विभाग एक और नवीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए यहां पिछले साल ही करीब दो एकड़ लंबेचौड़ें हिस्से में नवीन ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण का काम शुरू हो चुका है।
खास बात यह है कि इस नए आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट के बनने से एक और जहां तालाब को दूषित पानी से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही तालाब के आसपास विकसित हो रहे लंबे-चौड़ें गार्डन और कालोनी के बगीचों की सिंचाई भी इस प्लांट के पानी से ही हो सकेंगी। अफसरों ने बताया इस नए ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की जिम्मेदारी दिल्ली की एजेंसी को सौंपी गई है और अब अगले साल गर्मी तक शहर में एक और नया ट्रीटमेंट प्लांट निगम द्वारा बेहद जल्द से जल्द बनाने की तैयारी है। जिसका वर्तमान में लगातार तेजी से काम हो रहा है।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगने के बाद नहीं करना पड़ेंगी बारबार सफाई-
 गौरतलब है कि दो भागों में बंटे सिरपुर तालाब के छोटे हिस्से में सीवरेज का पानी मिलने से तालाब के दूषित होने और वहां जलकुंभी होने के कारण निगम को यहां बार-बार सफाई करवाना पड़ती है। इसलिए इस बार निगम ने इस दिशा में पिछ्ले साल ही काम शुरू कर दिया था, वहीं अफसरों के मुताबिक यहां २० मिलियन लीटर पर डे (एमएलडी) की क्षमता वाले सीवरजे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के हिसाब से काम किया जा रहा है।