इंदौर। इंदौर जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की ऐसी छात्राएं जो बी.एस-सी. नर्सिंग प्रवेश पात्रता परीक्षा (पीएनएसटी) 2022 में शामिल हो रही है, इसके लिये उन्हें शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 01 नवंबर 2022 से प्रारंभ होगा। केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती अलका भार्गव ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 माह का होगा। इस सत्र के लिये कुछ सीट रिक्त है, जिसके लिये आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिये भी प्रशिक्षण कार्यक्रम केन्द्र द्वारा आयोजित किया जायेगा। श्रीमती भार्गव ने बताया है कि आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम शीघ्र अपेक्षित है।
इंदौर
अजा-जजा की छात्राओं को बी.एस-सी. नर्सिंग प्रवेश पात्रता परीक्षा का देंगे नि:शुल्क प्रशिक्षण
- 19 Oct 2022