Highlights

इंदौर

अधेड़ की सिर कुचलकर हत्या, बेटा दुकान पहुंचा तो मिला शव

  • 21 May 2022

इंदौर। पंक्चर की दुकान चलाने वाले अधेड़ का उसकी दुकान में सिर कुचला शव पड़ा मिला। जब बेटा दुकान पर पहुंचा तो पिता का शव देखकर सहम गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर तत्कालीन विवाद और रंजिश के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम कमल चौहान पिता भेरूलाल चौहान (45)निवासी ग्राम अर्जुन बड़ौदा है। उसकी पेट्रोल पंप के पास पंक्चर बनाने की दुकान है। कल दुकान पर बेटा पहुंचा तो उसका खून से सना हुआ शव मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस का दल पहुंचा और शव को पीएम के लिए भेजा। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।उसके पास कोई कीमती सामान भी नहीं था,जिसके कारण हत्या हो जाए। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कमल ने दो शादी की हैं। उसकी दूसरी पत्नी भी उसे छोडकर चली गई थी। उसके बारे में पूछताछ करने पता चला है कि वह नशे का आदी था। काफी समय से वह उसकी दुकान में ही सोता था। इसके साथ ही उसका अक्सर ही ग्राहकों से भी रुपयों को लेकर विवाद होता रहता था। इसी के चलते किसी से तात्कालिक विवाद में हत्या किए जाने की भी संभावना है।