Highlights

इंदौर

अधेड़ की हत्या का प्रयास, बीच बचाव करने वाले को भी मारा चाकू

  • 07 Nov 2022

इंदौर। हातोद थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते एक अधेड़ पर पर तीन लोगों ने हमला कर दिया, चाकू के वार लगने से वह घायल हो गया। वहीं उसे बचाने आए साथी को भी चाकू मार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार जितेंद्र पिता राधेश्याम चौहान निवासी ग्राम बोरिया थाना हातोद की शिकायत पर प्रवीण उर्फ बमिया रीना, राजेश आदि के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया है। झगड़े में कैलाश पिता काशीराम भूरिया (55) और अरूण पिता अंतरसिंह चौहान (28) घायल हुए हैं। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजीश को लेकर फरियादी जितेन्द्र चौहान के साथ अश्लील गाली गलोच कर आरोपी प्रविण ने जान से मारने की नियत से कैलाश को पेट मे व अरुण को बाई काँख के नीचे चाकू मारा जिससे चोट लगी । आरोपी राजेश व रीना ने भी दोनो घायलों के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी ।
पुलिस वालों से किया विवाद
परदेशीपुरा पुलिस के साथ उस समय कुछ लोगों ने विवाद कर लिया, जब पुलिस वाले झगड़े की सूचना पर पहुंचे थे। एक आरोपी ने न केवल पुलिस वालों से विवाद किया, बल्कि एक पुलिसकर्मी का मोबाइल और वायरलैस सेट भी छिन लिया। बाद में इन्हें फेंक दिया।  पुलिस के मुताबिक थाने के जवान जयप्रकाश शुक्ला, यश शर्मा को पुलिस कन्ट्रोल रुम से सूचना मिली कि नंदानगर में झगड़ा हो रहा है। जैसे ही वहां पहुंचे तो वहां सतीश चौरसिया, गौरव जरिया को समझाने लगे। तब यश शर्मा निवासी नंदानगर ने पुलिसकर्मियों के साथ विवाद करने लगा और झूमाझटकी तक मार दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी का मोबाइल और वायरलैस सेट भी छिन लिया, उससे जब यह छुड़ाने लगे तो दोनों लेकर भागने की कोशिश करने लगा और फेंक दिए। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस वालों ने थाने पर भी इसकी सूचना दी और पुलिस बल पहुंच गया। बताया जाता है कि रात में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।