इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वप्रेरणा एवं इंदौर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक मुहिम का समर्थन करते हुए एवं पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से इस वर्ष वीर बगीची में आंवला नवमी बुधवार 2 नवंबर को होने वाले इस अन्नकूट महोत्सव में डिस्पोजल व प्लास्टिक प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही अन्नकूट महोत्सव में भक्तों को महाप्रसादी ग्रहण करवाने हेतु एवं पर्यावरण बचाने का संदेश देने के उद्देश्य से इस वर्ष भक्तो को हरे पत्ते पर प्रसादी परोसी जाएगी साथ भक्तो के पीने के पानी की व्यवस्था डिस्पोजल में न करते हुए स्टील के ग्लास में जल ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है। श्रीश्री 1008 श्री बाल ब्रह्मचारी प्रभुवानन्दजी सद्गुरू महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज ने बताया कि आंवला नवमी पर होने वाले इस विशाल अन्नकूट महोत्सव में 20 हजार से अधिक भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे। जिसके लिए पीने के पानी की व्यवस्था के लिए 5 हजार स्टील के ग्लास भक्त मंडल द्वारा खरीदे जाएंगे। ताकि यहां आने वाले भक्तो को डिस्पोजल में पानी न देते हुए स्टील के ग्लास में पानी ग्रहण कर सके। वीर बगीची में होने वाले इस अन्नकूट महोत्सव के लिए तैयारियों का दौर जारी है। जिसके लिए आश्रम में अभी से साज-सज्जा सहित सभी इंतजाम किए जा रहे है।
इंदौर
अन्नकूट महोत्सव में डिस्पोजल व प्लास्टिक किया प्रतिबंधित
- 02 Nov 2022