Highlights

इंदौर

अन्नदाताओं को सम्मान देने का काम भाजपा ने किया - सिलावट

  • 20 Jun 2022

गांवों में समृद्धि लाने का काम भाजपा ने किया-उषा ठाकुर
इंदौर। जिला पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा जिला इंदौर ग्रामीण के नेताओं ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क किया। जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर के जिला पंचायत व जनपद पंचायत क्षेत्रों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी विश्वजीत कान्हा के पक्ष में जनसंपर्क किया, महु जिला पंचायत क्षेत्र में मंत्री उषा ठाकुर ने जनसंपर्क कर चौपाल सभाओं को संबोधित किया।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने झलारिया में कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी, तो किसानों की स्थिति बद से बदतर थी, न ही उसकी फसलों की ग्यारंटी थी, लेकिन जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी है तब से अन्नदाताओं के हितों की चिंता सरकार कर रहीं है। अन्नदाताओं को सम्मान देते हुए सरकार ने सम्मान निधि देने का काम किया वही खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए फसल बीमा योजना के माध्यम से फसलों के नुकसान होने पर बीमा राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।  सिलावट ने कॉउंटरीबाग और केलोद हाला में भी जनसंपर्क किया। महू में मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश हित में ऐतिहासिक फैसले लिए है, देश की सुरक्षा को पुख्ता करते हुए सेना को सशक्त करने का काम मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। गांव गांव विकास पहुँचाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव में समृद्धि लाने का काम किया है।