Highlights

इंदौर

अन्नपूर्णा मंदिर में नेत्र  परीक्षण शिविर में 252 मरीजों का चयन

  • 14 Nov 2022

इंदौर। शिवोदया वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को श्री अन्नपूर्णा आश्रम ट्रस्ट एवं बाबाश्री पारमार्थिक ट्रस्ट के सौजन्य से अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। अन्नपूर्णा आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि एवं स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि के सानिध्य तथा समाजसेवी जगदीश बाबाश्री, श्याम सिंघल, रत्नेश अग्रवाल, संजय गोयनका के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। सोसायटी की प्रमुख भावना नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर शंकरा आई हास्पिटल के चिकित्सकों ने करीब 400 मरीजों की आंखों की जांच कर उनमें से 252 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया।  आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज ने इस सेवाकार्य की मुक्त कंठ सराहना की। शिविर में प्रीति कमलेश अग्रवाल, संजय हेमा अग्रवाल, संगीता मनोज गुप्ता, प्रकाश गुजराती एवं पूजा अभय अग्रवाल ने प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया। संचालन श्याम सिंघल ने किया एवं आभार माना भावना नितिन अग्रवाल ने। चयनित मरीजों के ऑपरेशन शंकरा आई हास्पिटल पर नि:शुल्क कराए जाएंगे।