करणी सेना ने कहा सामान्य वर्ग का हक न मारा जाए
इंदौर। नगरीय निकाय के चुनाव में अनारक्षित वार्ड में सामान्य प्रत्यशियों को ही राजनैतिक दल टिकट दें। सामान्य वर्ग का हक नही मारा जाना चाहिए। यह बात करणी सेना इंदौर के जिला अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिह राघव ने गुरुवार को कही। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, महेश्वरी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में पहले भी अपनी बात रखी थी। राघव ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में महापौर से लेकर वार्ड प्रत्याशियों तक अनारक्षित वार्डों में सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को ही मौका दिया जाना चाहिए अन्यथा स्वर्ण समाज की अनदेखी राजनीतिक पार्टियों को भारी पड़ सकती है। क्षत्रिय समाज से विजय सिंह परिहार ने इस बार महापौर प्रत्याशी के लिए राजपूत समाज को ही टिकट देने की बात भी कही ।
वहीं अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल एवं महामंत्री पवन सिंघल ने सभी प्रमुख दलों के अध्यक्षों को शहर, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर पत्र भेजकर मांग की है कि वे अग्रवाल समाज के न्यूनतम पांच प्रत्याशियों को नगर निगम एवं निकाय चुनावों में पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाएं। यदि सभी दल अग्रवाल समाज के प्रत्याशियों को टिकट देते हैं तो अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति ऐसे सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग प्रदान करेगी।
इंदौर
अनारक्षित वार्ड में सामान्य प्रत्याशियों को ही मिले टिकट
- 10 Jun 2022