रिकार्ड करते हैं पोर्न वीडियो, फिर शुरू होता है ब्लेकमेलिंग का खेल
इंदौर।  इंटरनेट का उपयोग कर जालसाजों ने अब फ्रॉड का नया तरीका निकाल लिया है। दरअसल ये व्यक्ति को पहले तो युवती की आवाज में बात कर अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उसका पोर्न वीडियो रिकार्ड करने के बाद ब्लेकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता है। इस ब्लेकमेलिंग में मीडिया और पुलिस के नाम से धमकाकर रुपए वसूले जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि यदि आपके पास अनजान नंबर से किसी युवती का वीडियो कॉल आता है तो सावधान हो जाइए, हो सकता है कि यह युवती अपने वाले दिनों में आपके लिए बड़ी मुसीबत बन जाए और आप ब्लेकमेलिंग के शिकार न हो जाएं।
पुलिस के पास इस तरह की कई शिकायतें पहुंची हैं, जिनकी जांच में पता चला कि जालसाज तकनीक का उपयोग करके अधेड़ उम्र के लोगों को अपने जाल में फांसते हैं। पुलिस ने इस हरकत को सेक्सटॉर्शन का नाम दिया है। स्मार्टफोन चलाने वाला कोई भी व्यक्ति इनका शिकार बन सकता है और ऐसे कई मामले सामने भी आ चुके हैं जिनमें छात्र •ाी ज्यादा हैं।
फिल्म ड्रीमगर्ल में एक्टर आयुष्मान खुराना द्वारा लड़की की आवाज में लोगों से बात की जाती है और कई लोग उसकी बातों में आकर बिना देखे ही उसे चाहने भी लगते हैं। इन जालसाजों के निशाने पर अधिकांश अधेड़ उम्र (45 से 60) के लोग रहते हैं, जो किसी •ाी युवती अथवा महिला की आवाज सुनकर आसानी से इनके जाल में फंस जाते हैं।
यह है अपराधियों का तरीका
हाइटेक अपराधी वीडियो कॉल में पुराने पोर्न वीडियो को मोबाइल मिररिंग व स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए चलाते हैं और ऐप्लीकेशन के जरिए महिला की आवाज में बात कर लोगों का वीडियो बना लेते हैं। कथित पोर्न वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जाती है, कुछ लोग रुपए दे देते हैं। कई गिरोह इस तरह का काम कर रहे हैं। आरोपी वीडियो कॉल कर महिलाओं के पोर्न वीडियो चलाकर इस तरह से स्क्रीन शॉट लेते हैं कि उसमें फरियादी गंदी हरकत करवाते नजर आता है। पहले युवती की आवाज में ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं। बात नहीं बनती तो पुलिस अफसर बनकर युवती की शिकायत पर जांच की धमकी देते हैं। कई बार तो मीडिया के नाम वीडियो वायरल की धमकी देकर वसूली की जाती है।
बना लेते हैं वीडियो
साइबर अपराध में सक्रिय जालसाज पुरूष या महिला द्वारा किसी पुरुष के मोबाइल पर वाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, वीडियो कालिंग एप आदि के माध्यम से वीडियो काल की जाती है। इस दौरान न्यूड वीडियो बना लिया जाता है। उक्त रिकार्ड किए गए वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड या वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी जाती है। इसके बदले मोटी रकम की मांग की जाती है।
पुलिस को दें जानकारी
अगर इस प्रकार की कोई घटना घटित हो तो सबसे पहले इंटरनेट मीडिया को डी-एक्टिव कर दें। अनजान नंबर को रिपोर्ट करें और ब्लाक करना न •ाूलें। किसी अंजान नंबर से आये वीडियो काल को रिसीव न करें। फ्राड नंबर से जुड़ी जानकारी का स्क्रीनशाट लेकर रख लें। इस तरह की घटना के संबंध में जानकारी नजदीकी थाना पुलिस को दें। साथ ही क्राइम ब्रांच ने लोगों से आग्रह किया है कि सोशल मीडिया अकाउंट को टू स्टेप वेरिफिकेशन से सुरक्षित करें। अनजान लोगों को दोस्त न बनाएं। अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो उसे रिसीव न करें। कोई ब्लैकमेल करता है तो साइबर क्राइम की हेल्पलाइन 7049124444, 7049124445 की मदद लें।
कुछ मामलों पर एक नजर  
एक युवा फेसबुक यूजर के पास एक  लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। लड़की ने चेट किया। इसके बाद वाट्सऐप नंबर लिया। लड़की ने फिर अश्लील चेट के साथ ही वीडियो कॉलिंग •ाी की। कुछ देर बाद युवक को मैसेज कर कहा गया कि आपकी वीडियो बन गई है। 50 हजार रुपए दो नहीं तो वीडियो वायरल करने के साथ ही पुलिस में शिकायत की जाएगी।
 राजगढ़ से इंदौर पढऩे आए युवा को भी एक लड़की ने फेसबुक पर दोस्त बनाया। इसके बाद रातभर चेटिंग की। पहले तो लड़की ने चेटिंग में अश्लील फोटो भेजे फिर वीडियो कॉलिंग की। वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की गई।  
गत दिनों एक 55 वर्षीय व्यक्ति को  दिल्ली निवासी महिला ने सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट •ोजी तो उन्होंने स्वीकार कर ली। सामान्य बातचीत के बाद महिला ने वीडियो कॉल किया और कपड़े उतार दिए। अगले दिन कथित पुलिस अधिकारी ने पोर्न वीडियो बनाने की शिकायत की जानकारी दी और फिर एक मध्यस्थ ने 10 हजार रुपए खाते में डलवा दिए। अन्य लोग वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे तो उन्हें गहरी साजिश में फंसने का अंदेशा हुआ और क्राइम ब्रांच में शिकायत कर दी।
DGR विशेष
अनजान वीडियो कॉल आए तो हो जाएं सावधान...! इंटरनेट कॉल पर अश्लीलता के जरिए ब्लेकमेलिंग
                                                                                       
                            
                        - 21 Jan 2022
 
                                              

			      			  	
			      			  	
			      			  	
			      			  	
