Highlights

इंदौर

अप्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए 20 स्थानों पर तैनात रहेंगी गीत मंडलियां

  • 11 Nov 2022

इवेंट मैनेजमेंट करने वाली कंपनियों से निगम अफसरों ने आयोजन को लेकर की चर्चा
इंदौर। जनवरी में होने वाली अप्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला तैयारियों में जुटा है। इसी के चलते लालबाग पैलेस से लेकर राजबाड़ा, कृष्णपुरा छत्री सहित 20 प्रमुख स्थानों पर अवलोकन करने जाने वाले अप्रवासी भारतीयों का न केवल सत्कार होगा, बल्कि उनके  स्वागत के लिए मालवी लोक मंडलियां भी तैनात रहेंगी।
एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर और अन्य क्षेत्रों में नगर निगम आने वाले दिनों कई कार्य एक साथ शुरू कराने वाला है। इसके लिए कार्यों की सूची बनाकर जनकार्य विभाग के अफसरों को सौंपी गई है। नगर निगम के अफसरों को कहा गया कि मध्य क्षेत्र के इलाकों में चल रहा सड़कों का काम भी पूरा कराया जाए, ताकि अप्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान कोई परेशानी न हो।
 नगर निगम अधिकारियों ने शहर के करीब 20 स्थानों पर अप्रवासी भारतीयों के दल को अवलोकन कराने की तैयारी की है। इनमें खजराना गणेश मंदिर से लेकर 56 दुकान, राजबाड़ा, सराफा, लालबाग, कृष्णपुरा छत्री, गोपाल मंदिर, ट्रेंचिंग ग्राउंड से लेकर सिटी बस ट्रांसपोर्ट कापोर्रेशन और अन्य स्थान शामिल हैं। कल कुछ इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ निगम अफसरों की बातचीत हुई थी, जिसमें अवलोकन करने वाले स्थानों पर स्वागत-सत्कार को लेकर योजना बनाई गई है। इसके तहत सांस्कृतिक विरासत को दशार्ते हुए  मालवी लोक मंडलियां अतिथियों के आगमन के दौरान प्रस्तुतियां देंगी। इसके लिए पांच से सात कंपनियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है।